Last Updated:February 06, 2025, 10:04 IST
झालावाड़ में एक शादी समारोह में अचानक मातम छा गया. अपने दोस्त की शादी में पहुंचे एक युवक की समारोह के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई.
इन दिनों भारत में शादी-ब्याह का माहौल चल रहा है. शुभ लग्न होने की वजह से हर तरफ आपको शहनाइयां सुनाई दे रही होगी. शादी यानी खुशियों का माहौल. लोग जमकर नाचते हैं और गाते हैं. अपने जिगरी दोस्त की इसी ख़ुशी में शामिल होने झालावाड़ का एक युवक उसकी शादी में पहुंचा था. लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसकी जिंदगी का आखिरी फंक्शन साबित होगा.
खानपुर कस्बे में हो रही इस शादी में इस समय मातम छा गया जब बारात में आए तेईस साल के युवक की अचानक मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक़, अपने दोस्त की बारात में युवक जमकर नाचा था. इस दौरान अचानक युवक को घबराहट महसूस होने लगी. उसकी छाती में तेज दर्द उठा, जिसके बाद लोग उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
दोस्त की शादी में मचाया था धमाल
खानपुर कस्बे में मेगा हाईवे के पास बने एक होटल में शादी का कार्यक्रम था. पास के जरगा गांव से बारात वहां आई थी. बारात में राघवेंद्र भी शामिल था. उसके दोस्त की शादी थी. बताया जा रहा है कि रात के पौने दस बजे युवक बारात में नाच ही रहा था कि अचानक वो बेहोश हो गया. लोगों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर्स के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया था.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
युवक अपने घर का इकलौता बेटा था. उसके घर में उसकी दो बहनें थी. इसमें से एक की शादी हो गई है. राघवेंद्र कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने एग्रीकल्चर में एमएससी और बीएड किया हुआ था. शादी समारोह में नाचते हुए ही उसकी जान चली गई. घरवालों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया, इस कारण मौत की असली वजह सामने नहीं आई. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि उसे हार्ट अटैक आया था.
First Published :
February 06, 2025, 10:04 IST