पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही। इसका सबसे अधिक नुकसान रिलायंस के निवेशकों को उठाना पड़ा। रिलायंस के मार्केट कैप में गिरावट से निवेशकों के 74,969 करोड़ रुपये डूब गए। आपको बात दें कि पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में चार के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 1,25,397.45 करोड़ रुपये की गिरावट आई। पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स में 428.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई, और निफ्टी 111 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 74,969.35 करोड़ रुपये घटकर 16,85,998.34 करोड़ रुपये रह गया।
LIC ने भी किया निराश
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) का मूल्यांकन 21,251.99 करोड़ रुपये घटकर 5,19,472.06 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 17,626.13 करोड़ रुपये घटकर 6,64,304.09 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 11,549.98 करोड़ रुपये घटकर 8,53,945.19 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,934.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,78,612.76 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक ने 9,828.08 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 12,61,627.89 करोड़ रुपये हो गया।
एयरटेल के निवेशकों की हुई कमाई
भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 9,398.89 करोड़ रुपये बढ़कर 9,36,413.86 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 9,262.3 करोड़ रुपये बढ़कर 15,01,976.67 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।