आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनके हाथ में स्मार्टफोन देखने को न मिले और जितने लोगों के पास स्मार्टफोन है, उनमें से अधिकतर लोग आपको सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल ही जाएंगे। कुछ लोग तो हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद मिलेंगे। आप भी शायद सोशल मीडिया का यूज करते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर जानते ही होंगे कि हर दिन उन प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी टीचर के साथ प्रैंक किया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि दो स्टूडेंट्स इंग्लिश को लेकर आपस में बहस कर रही हैं। टीचर की नजर उनपर पड़ती है तो वो कारण पूछती हैं। इसके बाद उनमें से एक लड़की टीचर से कहती है कि आप बताइए 'You is sleep or You can sleep' क्या होगा। इसके बाद टीचर कहती है कि You is sleep अच्छा साउंड नहीं कर रहा है इसलिए You may sleep यानी आप सो सकते हैं। अभी टीचर ने अपनी बात पूरी नहीं की थी कि तभी सारे हेड डाउन करके सो जाते हैं। यह प्रैंक देखकर टीचर भी हंसने लगती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर roomieshitz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 66 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने भी ट्राई किया था ये, अब प्रिंसिपल के चैंबर के बाहर खड़ा हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे क्लास में ट्राई किया था, सर ने बेल्ट के बकल से मारा सबको। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारा मास्टर तो डस्टर फेंक कर मारता। एक अन्य यूजर ने लिखा- काश हमारा भी कोई टीचर इतना कूल होता।
ये भी पढ़ें-
चीन में भी लोग सुनते हैं हिंदी गाने, शख्स का बनाया हुआ Video हो रहा है वायरल
मुंबई लोकल से उतरते लोगों का यह Video देखा आपने? देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान