लाइट, कैमरा बिंज! जनवरी महीना होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर

4 hours ago 1

Last Updated:January 18, 2025, 06:31 IST

जनवरी में मनोरंजन का धमाका! Tata Play Binge पर उठाएँ Paatal Lok 2, Shark Tank India 4, Bandish Bandits 2 जैसे शानदार शो और The Sabarmati Report जैसी धांसू फिल्मों का लुत्फ़। 30+ OTT प्लेटफॉर्म्स एक ही जगह, वो भी सिर्फ एक क्लिक पर!

लाइट, कैमरा बिंज! जनवरी महीना होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर

टाटा प्ले बिंज पर देखें शानदार शोज और फिल्में.

नई दिल्ली. साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही एक के बाद एक कई फिल्में आ रही हैं. OTT प्लैटफ़ॉर्म पर भी यह साल ड्रामा, एक्शन, थ्रिल से भरपूर एंटरटेनमेंट शोज के विकल्पों की भरमार है. Tata Play Binge आपके लिए ऐसा प्लैटफ़ॉर्म हैं, जहां आपके हर तरह के एंटरटेनमेंट की डोज  एक ही जगह पर पूरी हो सकती है. यहां आपके वीकेंड को भरपूर मज़ेदार बनाने और सप्ताह के बाकी कामकाजी दिनों को भी रोचक बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरह के शो एक ही जगह पर देखने की सुविधा है. घर में पॉपकॉर्न रख लें और मनोरंजन के इस संसार की सैर के लिए हो जाएं बिल्कुल तैयार!

Paatal Lok Season 2 की धमाकेदार वापसी
Amazon Prime के बेहतरीन शो Paatal Lok, जिसे दर्शकों के साथ क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली, इसके नए सीज़न की वापसी हो रही है. हाथी राम चौधरी की भूमिका में जयदीप अहलावत एक बार फिर अपने किरदार के खुरदरेपन और गहरे राज़ को नई ऊंचाई दे रहे हैं. तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकूनूर जैसे स्टार्स का भी जलवा देखने को मिलेगा. सीज़न-2 पिछली बार की तुलना में कहीं ज़्यादा रोमांच और ड्रामा से भरपूर है.

The Sabarmati Report रोमांच के साथ सच की परतों को उघाड़ती कहानी
Zee5 पर प्रसारित Sabarmati Report में विक्रांत मैसी ने अपने किरदार को अलग ऊंचाई दी है. सच्ची घटना पर आधारित इस फ़िल्म में मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम भूमिका में हैं. मैसी ने  गोधरा कांड के अनछुए पहलुओं तक पहुंचने की अपनी भूमिका का अच्छी तरह से निर्वाह किया है. अगर आपको ऐसी कहानियां पसंद हैं, जो सच से पर्दा उठाती है, जिनमें ड्रामा हो, तो ये फ़िल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी.

Shark Tank India Season 4: एंटरटेनमेंट का भी मिलेगा पूरा डोज
सभी पिचर्स के लिए आ गया बुलावा! SonyLiv के लोकप्रिय रिएल्टी शो Shark Tank India लौट रहा है. इस बार यह पहले से भी ज़्यादा बड़ा और बेहतर है। OG शार्क अमन गुप्ता, नमिता थापर और विनीता सिंह के साथ इस बार विराज बहल और कुणाल बहल भी इसमें शामिल हो रहे हैं. ये सभी जज कुछ हैरान करने वाली डील करने के लिए तैयार हैं. एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) आज से पहले कभी इतनी रोमांचक या नाटकीय अंदाज में आपने नहीं देखी होगी!

Bandish Bandits Season 2: सुरीले संगीत से भरपूर
Amazon Prime Video पर एक के बाद एक कई शो के सीक्वल आ रहे हैं. म्यूजिकल ड्रामा Bandish Bandits को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसका सीज़न 2 कहानी को एक नए आयाम पर लेकर जाता है. रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी की जोड़ी ने स्क्रीन पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. इसके अलावा, इसमें कई मधुर क्लासिकल संगीत पर आधारित गीत हैं, जो लंबे समय तक आपकी प्लेलिस्ट में रहने वाले हैं.

हर तरह के मूड के लिए है विकल्पों की भरमार
Singham Again थिएटर में देखने का मौका नहीं मिल पाया था? Amazon Prime Video पर अब इसका  लुत्फ़ ले सकते हैं. रोहित शेट्टी के एक्शन और रोमांच से भरपूर पुलिसवालों की दुनिया का पूरा मज़ा उठाएं. कुछ देसी अंदाज के एंटरटेनमेंट का लुत्फ़ लेने का मन है? Chaupal की Chidhiyan Da Chamba और Ni Main Sass Kutni 2 देख सकते हैं.  वास्तविक ज़िंदगी के प्रेरणा देनेवाली कहानियां पसंद हैं? Docubay की The Borderless Sky देखना बिल्कुल भी  न भूलें. SonyLiv पर CID जैसे पुराने और लोकप्रिय शो से लेकर Disney+Hotstar पर All We Imagine Is Light जैसी हालिया हिट्स का मज़ा ले सकते हैं. Tata Play Binge की लाइब्रेरी में हर मूड और हर तरह के एंटरटेनमेंट पसंद करनेवालों के लिए कुछ न कुछ खास है.

एक सब्सक्रिप्शन के साथ मनोरंजन की कभी खत्म होने वाली दुनिया, जिसे कहते हैं Tata Play Binge!

अब एंटरटेनमेंट के लिए ढेर सारे सब्सक्रिप्शन की क्या ज़रूरत है? Tata Play Binge एक ही जगह पर 30+ OTT प्लैटफ़ॉर्म का विकल्प दे रहा है. Disney+ Hotstar और SonyLiv के साथ ही यहां  Zee5 औऱ Amazon Prime Video भी है, वो भी सिर्फ़ एक क्लिक पर.

बॉलीवुड के जबरा फैंस, अब आपको किस चीज़ का इंतज़ार है? साल 2025 को एंटरटेनमेंट के लिहाज़ से बनाएं यादगार. यह आपकी किसी फ़ेवरेट मसाला मूवी जितनी ही रोमांचक है. बिना किसी देरी के हो जाएं तैयार और लें स्ट्रीमिंग का भरपूर मज़ा!

‘Collab’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 18, 2025, 06:31 IST

homebusiness

लाइट, कैमरा बिंज! जनवरी महीना होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article