'वैगनआर से आए और शीशमहल में चले गए', राहुल गांधी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

3 hours ago 1
Rahul gandhi Image Source : PTI चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार शाम पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल वैगनआर में आए और शीशमहल में चले गए। इस दौरान राहुल ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को मुहैया कराए जा रहे ‘‘बदबूदार पानी’’ को पीने की चुनौती दी और उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे करने का आरोप लगाया। 

बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में जनसभा करते हुए गांधी ने कहा कि केवल उन्होंने और उनकी पार्टी ने ही 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का साथ दिया और उत्पीड़न का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को नफरत और हिंसा फैलाने वाली भाजपा/आरएसएस की विचारधारा और कांग्रेस की प्रेम और भाईचारे की विचारधारा के बीच चुनाव करना होगा। 

केजरीवाल को पानी पीने की चुनौती

गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी। जब यह लड़ाई चल रही थी, तब अरविंद केजरीवाल आए और बिजली के खंभे पर चढ़ गए और दावा किया कि वह नयी राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, यमुना के पानी और दिल्ली को साफ करेंगे और भाईचारा फैलाएंगे।’’ गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में मुहैया कराए जाने वाले पानी की बोतल दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का दावा किया है। उन्होंने आप प्रमुख को दिल्ली में मुहैया कराए जाने वाले पानी का एक गिलास पीने की चुनौती दी और कहा कि ‘‘हम आपको (केजरीवाल को) अस्पताल में देखेंगे।’’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बोतल में भरे पानी को दिखाते हुए कहा कि यह ‘‘बदबूदार’’ है। राहुल गांधी ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक तरफ दिल्ली के गरीब लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। तो दूसरी तरफ झूठे वादे करके सत्ता में आए केजरीवाल शीश महल में बैठकर अपनी टीम के साथ करोड़ों का भ्रष्टाचार करते हैं।’’ 

शराब घोटाले पर भी निशाना साधा

गांधी ने रैली के दौरान कहा कि केजरीवाल दावा करते हैं कि उनकी राजनीति गरीबों के लिए है, लेकिन टीम केजरीवाल में पिछड़े और दलित समुदायों या अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम और सिख) से एक भी व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने शराब घोटाला किया और मनीष सिसोदिया ने उनकी मदद की। उन्होंने अपनी टीम बनाई और जब आपके खिलाफ हिंसा हुई, जब दिल्ली में दंगे हुए तो राहुल गांधी ही आपके पास आया लेकिन केजरीवाल कभी कहीं नहीं गए। तब केजरीवाल कहां थे?’’ गांधी ने कहा, ‘‘वह (केजरीवाल) पहले एक छोटी कार (वैगनआर) में आए, फिर खंभे पर चढ़ गए और नीचे उतरने के बाद सीधे स्वचालित दरवाजे और बड़े टीवी वाले ‘शीश महल’ में चले गए। यह 45 करोड़ रुपये का घर है। उनकी एक नयी तरह की राजनीति थी झूठा वादा करना। उन्होंने नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे किए।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि जब लोगों को जरूरत होती है तो प्रधानमंत्री सीधे मना कर देते हैं। केजरीवाल की भी यही सोच है लेकिन वह मोदी की तरह सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहते हैं। 

जह आप परेशान होंगे, राहुल आपको मिलेगा

राहुल ने कहा कि एकमात्र पार्टी और व्यक्ति जो लोगों की सहायता के लिए आगे आएगा, वह कांग्रेस और राहुल गांधी है। गांधी ने दावा किया, ‘‘जब भी आप परेशान होंगे, वहां आपको राहुल गांधी मिलेगा। आप पिछले 20 सालों का मेरा रिकॉर्ड देख सकते हैं। संभल में लोग मारे गए तो वहां भी सिर्फ राहुल गांधी गया। मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा और न ही किसी से डरूंगा। मैं संविधान की रक्षा के लिए जाऊंगा।’’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है, जिसमें एक तरफ भाजपा और उसका वैचारिक स्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा उनकी नफरत, हिंसा और अहंकार है। दूसरी तरफ कांग्रेस और उसका प्रेम, भाईचारा, एकता, सम्मान और संविधान है। 

यह विचारधाराओं की लड़ाई

गांधी ने कहा, ‘‘यह विचारधाराओं की लड़ाई है। हम चाहते हैं कि देश संविधान के अनुसार चले, जिसमें कहा गया है कि हर जाति, धर्म, भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए और उसकी रक्षा की जानी चाहिए, लेकिन भाजपा कहती है ‘400 पार’ और ‘हम संविधान बदल देंगे।’ लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस कभी भी संविधान को बदलने नहीं देगी।’’ उन्होंने कहा कि संविधान में गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को संरक्षण दिया गया है। गांधी ने कहा, ‘‘इस पुस्तक के बिना देश में गरीबों, कमजोरों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ये हमारी राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि दिलों की लड़ाई है। ये देश नफरत का नहीं बल्कि प्यार और भाईचारे का है।’’ गांधी ने कहा कि जहां भी भाजपा नफरत फैलाएगी तो कांग्रेस वहां प्यार फैलाने के लिए एक नहीं बल्कि कई दुकानें खोल देगी। 

देश गांधी को याद रखेगा, गोडसे को नहीं

राहुल ने कहा, ‘‘हिंसा और नफरत का मुकाबला नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से किया जा सकता है। यही हमारी और देश की विचारधारा है। मोदी झूठ बोलते हैं और लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं। वह लोगों को आपस में लड़वाते हैं, भाई को भाई से, एक जाति को दूसरी जाति से और अंत में आपकी संपत्ति छीनकर अदाणी जैसे अरबपतियों को सौंप देते हैं। यही उनकी व्यवस्था है।’’ राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई ‘नफरत और प्यार’, ‘हिंसा और अहिंसा’ तथा ‘सत्य और असत्य’ के बीच है। उन्होंने कहा कि सभी महापुरुषों ने सत्य के लिए लड़ाई लड़ी है। महात्मा गांधी को 500 साल बाद भी याद किया जाएगा, लेकिन मोदी को कोई याद नहीं रखेगा। गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। जैसे ही वह पद छोड़ेंगे तो कोई उन्हें याद नहीं रखेगा। मेरी बात मानिए। यह देश नफरत, हिंसा को याद नहीं रखता। यह देश गांधी को याद रखेगा, गोडसे को कभी नहीं।’’ (इनपुट- पीटीआई भाषा)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article