Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 10:04 IST
आजकल साइबर क्राइम नए- नए रूप में हमारे सामने आ रहा है. कभी अचानक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं, तो कभी पिन या मैसेज मांगकर लोगों को ठग लिया जाता है.
व्हाट्सएप का एक मैसेज ठग सकता है जिंदगी भर की कमाई: एक ऐसी ठगी जिसने भी सुनी उसक
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला अपने आप में खास है. यहां पर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. वो चाहे चोरी हो, ठगी हो, चाहे दबंगई और सड़कों पर मारपीट हो, सेक्टर में व्यवस्थाओं के बोलबाला का हो. ऐसा नहीं है कि पुलिस जिम्मेदारी से कार्यवाही नहीं करती, लेकिन उसके बाद भी यहां पर क्राइम कम होने का नाम ले रहा है. एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुन सहम जाएंगे आप.
8000 का लालच देकर ठगे 52 लाख
प्रीपेड टास्क के जरिए मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया. उसके बाद क्या जल साजों ने रोजाना दो से 8000 रुपए कमाने का लालच दिया. ऐसा करके आरोपियों ने 51 लाख 63 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर आया मैसेज टेलीग्राम में जोड़ा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले निवासी अभिनव शर्मा ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. मैसेज करने वाली महिला ने अपना नाम पल्लवी बताया. उसने प्रीपेड टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा होने के बारे में जानकारी दी.
उसने बताया कि ऐसा करके वह रोजाना दो से 8000 तक कमा सकते हैं बातचीत के बाद पीड़ित उस महिला की बातों में आकर फंस गया.इसके बाद जालसाज महिला ने पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया.
यह दिखाया मुनाफा
मैसेज के माध्यम से बातचीत में महिला ने प्रीपेड टास्क मुनाफा और क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी दी. शुरुआत में प्रशिक्षण मिला. पीड़ित का कहना है कि 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच में कुल 32 बार में उन्होंने 51 लाख 63 हजार 277 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए.
लिंक से फंसे
उसके द्वारा दिए गए लिंक पर पीड़ित को लाभ 60 लाख रुपए दिखाई दे रहे थे. पीड़ित ने जब रुपए वापस भेजने के लिए कहा था. जालसाजों ने उन्हें VVIP चैनल, निर्माण टैक्स, भुगतान जुर्माना, के नाम पर अधिक रुपए की मांग शुरू कर दी.
भुगतान करो पैसे मिल जाएंगे
आरोपियों ने पीड़ित से कहा पहले भुगतान करो उसके बाद पैसे मिल जाएंगे. इस बीच उनके दोस्त से बातचीत हुई. तो उन्होंने धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित ने भारत सरकार के पोर्टल एनसीआर पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें. साइबर अपराध थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 10:00 IST