Last Updated:January 18, 2025, 06:27 IST
Patna Gold Silver Price: बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया. यह उछाल शादी के सीजन के दौरान बनी रह सकती है. साथ ही, इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
खरमास बाद सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि
पटना. खरमास के खत्म होते ही शादियों का सीजन जोर पकड़ने लगा है. हर तरफ शहनाइयों की आवाज गूंजने लगी है. शादियों में सोने और चांदी की खरीदारी का खास महत्व होता है. यही कारण है कि शादी के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड में जबरदस्त इजाफा होता है. इस डिमांड का सीधा असर सर्राफा बाजारों पर दिखने लगा है. शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है.
कीमतों में भारी उछाल
बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया. यह उछाल शादी के सीजन के दौरान बनी रह सकती है. साथ ही, इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आज क्या है सोने का रेट
पटना के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 80400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. 18 कैरेट सोने की कीमत भी 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.
चांदी की कीमतों में उछाल
चांदी की कीमतों ने भी आज नए तेवर दिखाए. सर्राफा बाजार में चांदी 92,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है. वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 85,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज कीमत
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी बदलाव देखा गया. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कीमतों पर बनाएं रखें नजर
बाजार के जानकारों का मानना है कि शादियों के सीजन में कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. ऐसे में, यदि आप भी शादी के लिए सोने-चांदी की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि कीमतों पर नजर बनाए रखें और सही समय पर खरीदारी करें.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 06:27 IST