Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 08:09 IST
Bhopal Electricity Cut Today: झीलों के शहर राजधानी भोपाल में आज सोमवार को 30 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते इन इलाकों में आज 30 मिनट से लेकर 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में ज...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भोपाल में फिर आज 30 इलाकों में बिजली संकट रहेगा
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी
- जेके रोड, मीनाल, शिवलोक में बिजली गुल रहेगी
भोपाल: झीलों के शहर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सोमवार (3 फरवरी) को भोपाल के बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी. कटौती के चलते 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा. भोपाल के इन इलाकों में आज 30 मिनट से लेकर 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए आज होने वाली बिजली कटौती का किन-किन इलाकों में पड़ेगा असर.
भोपाल के इन इलाकों में आज बत्ती गुल
राजधानी भोपाल में आज सोमवार को जिन इलाकों में बत्ती गुल का असर दिखेगा उनमें शहर का जेके रोड, मीनाल, एयरपोर्ट कॉलोनी, लालूखेड़ी, चाणक्यपुरी, कल्याणीकुंज, शिवलोक, निर्मल नगर समेत 30 से ज्यादा बड़े इलाके शामिल हैं. जहां आज बिजली कटौती से बचे रहने के लिए पहले से तैयारी करके रखें.
इतने से इतने बजे तक बिजली कटौती
– सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक एयरपोर्ट कॉलोनी, लालूखेड़ी, मौसम केंद्र के आस-पास आज बिजली कटौती का असर दिखेगा.
– सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 3 से 3.30 बजे तक आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल समेत कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
– सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रीगल होम्स, श्रीराम परिसर, शिवलोक, पूर्वांचल, निर्मल नगर, सांई स्पर्श, खजूरी, सागर लाइफ स्टाइल और कुछ इलाकों में बत्ती गुल रहेगी.
– सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मीनाल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, जेके रोड, सर्वंता कॉलोनी, बालाजी नगर के इलाके में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
– सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक नागार्जुन, ग्रीन सफायर कॉलोनी, आनंदम, टैगोर नगर, कल्याणीकुंज, अभिनव कैम्पस के एरिया में लाइट गुल रहेगी.
भोपाल में आज होने वाली इस बिजली कटौती को लेकर Local18 अपने सभी प्रिय रीडर्स को सलाह देता है कि वो अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और आज होने वाली बिजली कटौती के लिए तैयार रहें. अधिक खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए News18 Local.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 08:09 IST
शिवलोक सहित भोपाल के 30 इलाकों में आज गुल रहेगी लाइट, फटाफट करलें जरूरी काम