Last Updated:February 08, 2025, 06:18 IST
Bihar Weather Report: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार लोगों को ठिठुरन पछुआ हवा की वजह से महसूस हो रही है. सोमवार से तापमान में बढ़ोत्तरी का अनुमान है.
सोमवार से तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान
हाइलाइट्स
- बिहार में सर्द पछुआ हवा से ठिठुरन बढ़ी.
- सोमवार से तापमान में वृद्धि की संभावना.
- उत्तर बिहार में हल्का से मध्यम कोहरा.
पटना. पहाड़ों से आ रही सर्द बर्फीली हवा की वजह से बिहार के लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. सूर्योदय के पहले और सूर्यास्त के बाद पवन ठिठुरन जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत तो मिल रही है लेकिन इसके बावजूद भी दिन में भी ठंडापन महसूस हो रही है. इसी कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है.
अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. इसके बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी और हवा की रफ्तार धीमी होगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार लोगों को ठिठुरन पछुआ हवा की वजह से महसूस हो रही है. सोमवार से तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान है.
मौसम में बदलाव जारी
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के इलाकों में एक्टिव है. उत्तर पश्चिम भारत के उपर जेट स्ट्रीम जी हवाएं भी चल रही है. आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हुआ है. इन सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से फिलहाल बर्फीली पछुआ हवा का बहाव राज्य में जारी रहेगा. उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा जारी रहेगा. घने कुहासे और बारिश का फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है. दिन में धूप खिली रहेगी लेकिन तेज हवा की वजह से नमी बनी रहेगी. सोमवार में बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 08 फरवरी को उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा दिखाई दे रहा है. फिलहाल कोई खास चेतावनी जारी नहीं है. धूप निकलते ही इसका असर खत्म हो जायेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. शाम होते ही ठिठुरन का असर बढ़ जायेगा. सुबह और शाम ठंडक ज्यादा फील होगी. आज मध्यम से तेज़ गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 24-30°C के बीच और न्यूनतम तापमान 8 – 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
एक नजर अलग-अलग शहरों के तापमान पर
(नोट – यह आंकड़ा शुक्रवार का है)
शहर | तापमान | AQI |
पटना | 24.7/13.4 | 130 |
गया | 27/10.2 | 88 |
पूर्णिया | 24.6/11.3 | 90 |
भागलपुर | 24.2/12 | 112 |
बक्सर | 25.7/10.9 | 106 |
क्या कहते हैं यह आंकड़े
07 फरवरी को बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पछुआ हवा की वजह से गिरावट जारी रही. दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27°C औरंगाबाद और गया में दर्ज हुआ. रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 9°C डेहरी में दर्ज हुआ. बर्फीली हवाओं की वजह तापमान में गिरावट जारी है. अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 06:18 IST