Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:48 IST
Mahakumbh Accident: प्रयागराज से आस्था की डुबकी लगाकर आंध्रप्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की देर रात टक्कड़ हो गई है. जिसमें 9से7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं घाय,लों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
एक्सिडेंट के बाद गैस कटर से काट निकाली लाशें.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में ट्रक-ट्रैवलर टक्कर में 7 श्रद्धालुओं की मौत.
- हादसे में घायल दो यात्रियों का इलाज जारी.
- ट्रक चालक गिरफ्तार, घटना के बाद लंबा जाम लगा.
Jabalpur Mahakumbh Accident: अपने कहावत सुनी होगी जो सोवत है…वो खोवत है और जो जागत है… वो पावत है. लेकिन मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुछ उल्टा हुआ… जो सो रहा था वह बच गया. जबकि जो जाग रहे थे, उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ से आस्था की डुबकी लगाकर आंध्र प्रदेश वापस जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरे ट्रैवलर को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों वाहनों के बीच भीषण भिड़त ही गई.
घटना जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर सिहोरा के गांव मोहला की है. हादसे में ट्रैवलर पूरी तरह चिपट गया. ट्रैवलर में सवार 9 में से 7 श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज जारी है. प्रयागराज से जबलपुर के रास्ते हैदराबाद की ओर ट्रैवलर क्रमांक एपी 29 डब्लू 1525 जा रही थी. जिसमें सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाकर वापस लौट रहे थे. जहां सो रहे घायल श्रद्धालु नवीनाचार्य ने बताया मैं गहरी नींद में था…. क्योंकि थक गया था. जैसे ही उठा तब देखा सामने साथियों की लाशें थी… मुझे कुछ जानकारी ही नहीं है. मुझे सीधे हॉस्पिटल लेकर लाया गया.
ट्रक में लोड था पुट्टी पाउडर, अनियंत्रित हुआ ट्रक
एसडीओपी पारूल शर्मा ने बताया ट्रक में पुट्टी पाउडर लोड था. ट्रक का संभवत: टायर फटा जिसके चलते ट्रक रॉन्ग साइड में आ गया और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गया. जिसके चलते सात लोगों की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना इतनी दर्दनाक थी कि गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गए, सड़क के दोनों ओर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
गैस कटर से ट्रैवलर को काटा, फिर निकली लाशें
जानकारी के मुताबिक ट्रैवलर में लाशें इस तरीके से फंस गई थी. जिन्हें निकालना मुश्किल हो रहा था. लिहाजा गैस कटर की मदद से ट्रैवलर को काटा गया. जिसके बाद दो से तीन लाशें बाहर निकाली गई. दूसरी तरफ घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद तीर्थ यात्रियों की दूसरी आंध्र प्रदेश की ट्रैवलर मौके पर पहुंची. जहां आंध्र प्रदेश का वाहन देखकर तीर्थ यात्री मौके पर रुक गए. घायल यात्रियों को हिंदी समझने में दिक्कत हो रही थी. लिहाजा ट्रैवलर से आए यात्री अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की, इतना ही नहीं कलेक्टर और एसपी से भी घटनाक्रम की बातें साझा की. बहरहाल जबलपुर पुलिस ने तेलंगाना प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी है. लिहाजा मृतकों के परिजन जबलपुर के लिए निकल चुके हैं. जहां पीएम के लिए सिहोरा हॉस्पिटल में रखा गया है.
ट्रक और ट्रैवलर के बाद कार की भी भिड़त
ग्राम मोहला बरगी के बीच नहर पुल के पास प्रयागराज से आ रही ट्रेवलर और ट्रक आमने सामने से टकरा गए. जबकि पीछे से आ रही कार भी टकरा गई. कार में 5 यात्री और 1 ड्राइवर सवार थे. गनीमत रही कार के एयरबैग खुल गए. जिसके चलते कार में मौजूद सभी 6 लोग सुरक्षित हैं. भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
इन 7 श्रद्धालु ने तोड़ा दम
1.राजू 60 वर्ष
2.बी संतोष 48 वर्ष
3.जी आनंद
4शशि
5.मल्लेश
6. रवि
7. प्रसाद
मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज जारी
नवीनाचार्य (51 वर्ष)
बालकृष्ण (63 वर्ष)
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:48 IST