Last Updated:January 23, 2025, 12:13 IST
Gold Prices: सोने के भाव में तेजी डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने वाले ऐलान के बाद से देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स ने गोल्ड प्राइस में आगे और तेजी की संभावना जताई है.
Gold Prices: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने से दुनियाभर की अर्थव्यस्था और शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल रही है, खासकर टैरिफ के डर से निवशकों में बेचैनी बढ़ी हुई है. ऐसे में इन्वेस्टर सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर गोल्ड (Investment successful Gold) की ओर भाग रहे हैं, इसलिए सोना रिकॉर्ड हाई (Gold adjacent Record High) के करीब स्थिरता के साथ कारोबार कर रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या गोल्ड आने वाले दिनों में फिर से उच्चतम स्तर बनाएगा.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 2,755.68 डॉलर प्रति औंस पर कायम है. इससे पहले बुधवार को कीमतें बढ़कर 2,763.43 डॉलर हो गईं, जो 31 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है.
वहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. रिटेल मार्केट में गोल्ड 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बात की जानकारी दी. वहीं, चांदी के दाम भी तेजी में है, और यह 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है.
ट्रंप और टैरिफ के चलते गोल्ड में तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी को चीन से आयातित वस्तुओं पर 10% टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है. उन्होंने यूरोपीय आयात पर भी शुल्क लगाने का वादा किया है. हालांकि, इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया है. इस वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने में इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, गोल्ड में तेजी की एक और अन्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक भी है.
कहां तक जा सकता है सोने का भाव
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतें जून 2025 तक 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं. हालांकि, अगर कीमतें गिरकर 78,500 रुपये के स्तर तक आती हैं, तो यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका होगा.
(डिस्क्लेमर: गोल्ड में निवेश कमोडिटी मार्केट के जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर करें.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 12:13 IST