Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 13:36 IST
Omkareshwar news: मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में इजरायली पर्यटक के साथ कांड हो गया है. नर्मदा जयंती महोत्सव के बाद चाय पीने के लिए वह एक दुकान पर गया, लेकिन वहां कुछ ऐसा घटा कि विदेशी पर्यटक को थाने जाना पड़ा. जा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नर्मदा महोत्सव खत्म होने के बाद पर्यटक संग कांड
- 10,000 रुपये और 250 अमेरिकी डॉलर भी गए
- एडिशनल एसपी खुद आए, पर्यटकों से की जानकारी
खंडवा: एमपी की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती पर इजरायली पर्यटक को चाय पीना भारी पड़ गया. इजरायली पर्यटक एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुका था. इस दौरान वहां कुछ ऐसा घटा कि उसे थाने जाना पड़ा गया. दरअसल, विदेशी पर्यटक का एक नहीं दो पर्स वहां किसी ने चुरा लिया. उसमें 250 डॉलर, 10,000 भारतीय करेंसी और अन्य दस्तावेज थे. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई. महोत्सव में न सिर्फ देश के बल्कि विदेश से भी पर्यटक ओंकारेश्वर पहुंचे थे. लेकिन, अफसोस की ओंकारेश्वर में लाखों लोगों की भीड़ के बीच इजरायल के पर्यटक सिगलाइट केसलर के दो पर्स बदमाश चोरी कर ले गए. मांधाता पुलिस ने इस मामले में आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है.
चाय पीने के दौरान हुआ खेल
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में तीन दिन से इजरायल के पर्यटक सिगलाइट केसलर योग की खूबसूरती को जानने के लिए आनंदमई आश्रम में ठहरे हुए हैं. ओंकारेश्वर स्थित जेपी चौक पर जब वह चाय दुकान में चाय पीने लगे तो बैग को वहीं दुकान के पास रख दिया. जब केसलर की चाय खत्म हुई, तब तक में उसके दोनों पर्स वहां से पलक झपकते ही किसी ने गायब कर दिए थे.
चाय पीना महंगा पड़ा
चोरी की इस घटनाक्रम से हताश पर्यटक सिगलाइट केसलर ने इधर-उधर काफी अपने पर्स की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. एक पर्स में उसके सारे दस्तावेज रखे थे तो दूसरे में नगद ₹10,000 के साथ 250 अमेरिकी डॉलर थे. केसलर को इस बात का अफसोस है कि चाय पीना उसे काफी महंगा पड़ गया. इन दस्तावेजों में उसकी फ्रेंड एमी का वीजा पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड भी चोर लेकर चले गए.
एक पर्स यहां मिला
सर्चिंग के दौरान ओंकारेश्वर से थोड़ी दूरी पर झाड़ी में पर्यटक का पर्स पुलिस को पड़ा मिला. इसमें उसके ड्राइविंग लाइसेंस और उसके पुणे की वापसी का टिकट, डेबिट कार्ड था. वहीं, उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज, वीजा, पासपोर्ट, नकद रुपए और डॉलर वाला पर्स नहीं मिला है.
एडिशनल एसपी ने की पूछताछ
पीड़ित पर्यटक से खंडवा एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर मुलाकात कर उनसे चर्चा की. उनसे दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली. फिलहाल जो दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं, वह पर्यटक को सौंप दिया गया है.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 13:36 IST
10000 कैश, 250 अमेरिकी डॉलर की पड़ी चाय! ओंकारेश्वर में इजरायली पर्यटक संग कांड