सोने की कीमत शुक्रवार को बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 5 फरवरी की समाप्ति के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव आज सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर 0.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 79,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में नीतिगत अनिश्चितताओं को लेकर बाजार की चिंताएं इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही अच्छी हाजिर मांग, रुपये की कमजोरी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है।
कीमतें तीन महीने के उच्चतम स्तर पर
खबर के मुताबिक, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं और लगातार चौथे सप्ताह बढ़त की ओर अग्रसर हैं। ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुख के बीच गुरुवार, 23 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में पीली धातु 170 रुपये बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। व्यापारियों और निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व की मीटिंग पर है, जो 28-29 जनवरी को होने वाली है।