Last Updated:February 07, 2025, 10:09 IST
Loveyapa Movie Review: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप बोर नहीं होंगे. जुनैद और खुशी का क...और पढ़ें
लवयापा 3.5
3.5/5
7 जनवरी 2025|हिंदी138 मिनट|रोमांटिक कॉमेडी
Starring: खुशी कपूर, जुनैद खान, आशुतोष राणा, योगी बाबू, कीकू शारदा और अन्यDirector: अद्वैत चंदनMusic: तनिष्क बागची, सुयश राय, सिद्धार्थ सिंह
‘लवयापा’ को आप हिंदी में लव आजकल और अंग्रेजी में लव टुडे कह सकते हैं और साल 2022 में तमिल में भी ‘लव टुडे’ नाम से एक फिल्म बन चुकी है, जिसे साउथ के मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन ने डायरेक्ट किया था. ‘लवयापा’ इसी फिल्म का रीमेक है. फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे अपनी गर्लफ्रेंड के पिता के आदेश पर शादी से 24 घंटे पहले अपना फोन अपनी गर्लफ्रेंड से एक्सचेंज करना पड़ता है. वैलेंटाइन डे से पहले रिलीज हुई फिल्म ‘लवयापा’ एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है, जहां आपको प्यार, लगाव, तकरार और कॉमेडी का कॉम्बो मिलने वाला है.
फिल्म की कहानी गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) पर आधारित है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन जब गौरव बानी का हाथ उसके पिता (आशुतोष राणा) से मांगने जाता है, तो वहीं से लवयापा की शुरुआत होती है. अभी तक गौरव और बानी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा होता है, लेकिन जैसे ही बानी के पिता इस शादी से पहले एक शर्त रखते हैं, दोनों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. दरअसल, उनकी शर्त यह है कि शादी से 24 घंटे पहले दोनों को अपने फोन एक्सचेंज करने होंगे और गौरव-बानी को ऐसा करना पड़ता है, उसके बाद जो होता है, वह देखने लायक है.
‘लवयापा’ ने रोमांस को एक नया मोड़ दिया है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान और निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अभिनीत यह फिल्म आज के रिश्तों की मुश्किलें, उलझन और आकर्षण को दिखाती है, जो आज की पीढ़ी के लिए बिल्कुल वास्तविक लगती है. फिल्म में जुनैद और खुशी का अभिनय ऐसा है कि यह बिल्कुल वास्तविक और मनोरंजक है. उनकी केमिस्ट्री मॉर्डन रोमांस की सभी खामियों में खिलती है – प्यार जो पूरी तरह से पागलपन भरा, अप्रत्याशित और कभी-कभी सिरदर्द बन जाता है, लेकिन यह वह तूफान है जिसका सामना जेन-जी सबसे अच्छे तरीके से करता है.
इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म ‘महाराजा’ में अपने शानदार अभिनय से दिल जीतने के बाद, जुनैद खान ‘लवयापा’ के साथ वापस आ गए हैं और एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनमें देखने लायक असली प्रतिभा है. उनकी अभिनय शैली बहुत ही वास्तविक और बिना किसी दिखावे के है, जो उनके किरदारों को बहुत ही वास्तविक बनाती है और वे आधुनिक प्रेम की छोटी-छोटी भावनाओं को बहुत ही बेहतरीन तरीके से चित्रित करते हैं. खुशी कपूर ने भी शानदार अभिनय किया है.
फिल्म की लेखनी बेहतरीन है, जो मजेदार चुटकुलों और एक ऐसी पीढ़ी की भावनाओं को बखूबी दर्शाती है जो दिल से बहुत प्यार करती है लेकिन उसे नए तरीके से व्यक्त करती है. अद्वैत चंदन का निर्देशन फिल्म को बहुत ही ईमानदार और वास्तविक बनाता है, जिससे ‘लवयापा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक वास्तविक जीवन की कहानी बन जाती है. यह फिल्म प्यार को एक आदर्श के तौर पर नहीं दिखाती, बल्कि आज के रिश्तों की उलझन, धुंधली सीमाओं और दिलचस्प जटिलताओं को पूरी तरह से अपने में समेटे हुए है.
फिल्म में आप कहीं भी बोर नहीं होंगे, इसके बावजूद इसमें कुछ कमियां हैं. फिल्म का दूसरा भाग पहले भाग से ज्यादा मजबूत है, क्योंकि इंटरवल के बाद फिल्म की गति काफी अच्छी है. फिल्म में एक या दो गाने ऐसे होने चाहिए थे, जो लंबे समय तक सुने जा सकते थे. वैसे सालों बाद बॉलीवुड में थोड़ी अलग तरह की प्रेम कहानी देखने को मिली है. कुल मिलाकर, आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं… यह पैसा वसूल है. मेरी तरफ से फिल्म ‘लवयापा’ को 3.5 स्टार.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 10:00 IST
Loveyapa Movie Review: प्यार, मोहब्बत, तकरार... एक अच्छा पैकेज है ‘लवयापा’