Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 09:57 IST
MP AQI Update Today: मध्यप्रदेश के साथ-साथ देशभर में आज फरवरी महीने के पहले दिन हवा का हाल बेकार है. देशभर में जहां महाकुंभ की रौनक है उसी बीच हवा 5 से 10 सिगरेट जितनी ज़हरीली बन चुकी है और ठंड के सितम के बीच A...और पढ़ें
जानिए मध्यप्रदेश की हवा का हाल.
हाइलाइट्स
- जनवरी माह में भी हवा थी खराब
- भोपाल का AQI 168 दर्ज हुआ
- ग्वालियर का AQI 180 के पार
भोपाल. देशभर में आज साल 2025 के दूसरे महीने फरवरी का पहला दिन है, लेकिन हवा का हाल आज भी बेकार बना हुआ है. भारत दुनिया में अकेला ऐसा देश है जहां पूरे साल ही आमजन जहर से भी बदतर हवा में सांस लेने को मजबूर रहते हैं. इसके बावजूद आज तक सरकार इतने बड़े मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है. इसी बीच तीर्थराज प्रयागराज में हो रहे विश्व के सबसे बड़े महोत्सव महाकुंभ की रौनक बनी हुई है. जहां देश-दुनिया के लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगाने पधार रहे है.
मध्यप्रदेश में हवा का हाल बेकार दौर से गुजर रहा है. जहां आज एमपी के महानगरों में इंदौर की हवा सबसे खराब दर्ज हुई है. देश-प्रदेशभर में बीते दिनों बारिश के चलते देश के कई इलाकों की Air Quality Index में भारी सुधार आया था और वायु गुणवत्ता बेहतर स्थिति में थी. लेकिन अब भयंकर ठंडी के सितम के बीच एयर क्वालिटी आज खराब स्थिति में है और प्रदेश का AQI 154 दर्ज किया गया है.
एमपी में शनिवार (1 फरवरी) को सुबह राजधानी भोपाल का AQI लेवल 168 दर्ज किया गया. इसके बाद मध्यप्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर के हालत भी बिगड़े हुए हैं, यहां भी बारिश के बाद हवा सुधरी थी पर अब AQI 191 के स्तर पर है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.
एमपी के महानगरों की हवा का हाल
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के हवा की बात करें तो आज फरवरी महीने के पहले ही दिन ताजा आकड़ों के मुताबिक शनिवार (1 फरवरी) को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 168 AQI दर्ज हुई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 191 पार दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 156 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में भी खराब हवा सुधरी है और शहर की वायु गुणवत्ता 155 AQI दर्ज हुई. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI 180 दर्ज हुआ है. आप बाकीं शहरों की हवा का हाल भी बड़ी ही आसानी से मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
नई दिल्ली में चुनावी पर बेकार हवा मुद्दा ही नही
देश की राजधानी नई दिल्ली जहां लोग सालभर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में से एक में सांस लेने को मजबूर होते हैं, वहा चुनावी बाजार सज चुका है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि, इस दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव में प्रदूषित हवा कोई मुद्दा ही नही है. इसी बीच देश की राजधानी में आज AQI 290 दर्ज हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 09:57 IST
MP AQI Today : फऱवरी के पहले दिन ही जहरीली हवा का दौर चालू, इंदौर AQI 190 पार