Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 10:51 IST
Agri Drone: बदलते दौर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगी है. ऐसे में फसलों पर स्प्रे किया जाता है. लेकिन जिस तकनीक से स्प्रे करते हैं. उससे कई दिन तक किसानों को स्प्रे करने में लग जाते हैं. जिससे ...और पढ़ें
ड्रोन फोटो
हाइलाइट्स
- ड्रोन से 6 मिनट में 1 हेक्टेयर में स्प्रे संभव.
- सरकार दे रही है 50% सब्सिडी.
- ड्रोन की कीमत साढ़े ग्यारह लाख रुपए.
विशाल भटनागर/ मेरठ :फसल को बचाने के लिए किसान द्वारा विभिन्न प्रकार के स्प्रे का भी उपयोग किया जाता है. जिससे कि बीमारियों से फसल को सुरक्षित करते हुए बेहतर कमाई की जा सके. लेकिन देखने को मिलता है कि स्प्रे करने के लिए किसानों को काफी समय लग जाता है. कई बार सही तरीके से स्प्रे भी नहीं हो पाता. जिससे फसल को बीमारी अपने चपेट में ले लेती है. लेकिन अब फसलों को ड्रोन के माध्यम से बचाया जा सकेगा. साथ ही घंटे का काम भी मिनटों में किया जा सकेगा. जी हां दरअसल अब आधुनिक टेक्नोलॉजी से भरपूर कृषि के लिए भी ड्रोन तैयार किए गए हैं. जो कि मिनटों में ही स्प्रे के कार्य को निपटा देगा.
6 मिनट में एक हेक्टेयर को कर देता है स्प्रे
ड्रोन विक्रेता कुलदीप किरण ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से भरपूर ड्रोन किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि गन्ना, गेहूं, सरसों धान सहित विभिन्न प्रकार की फसलों में किसानों द्वारा स्प्रे किया जाता है. जिससे कि फसल को बचाया जा सके. लेकिन जिन उपकरणों के माध्यम से हम स्प्रे करते हैं. उसमें अधिक दवाई का भी उपयोग होता है. इससे किसानों की अधिक लागत रहती है. ऐसे में अगर किसान आधुनिक ड्रोन का उपयोग करते हुए अपने खेतों में स्प्रे करेंगे. तो एक हेक्टेयर में मात्र 6 मिनट में ही स्प्रे किया जा सके. खास बात यह है कि इसमें जो आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. उसमें सीमित मात्रा में ही फसलों पर दवाई का छिड़काव होगा. इससे न तो फसलों को नुकसान होगा ना ही संबंधित व्यक्ति भी बीमारी के चपेट में आएगा.
1 दिन में कर सकते हैं 25 हेक्टेयर पर स्प्रे
उन्होंने बताया कि ड्रोन की खासियत कि अगर बात की जाए तो एक बार में 10 लीटर दवाई आप इसमें भर सकते हैं. जिसमें की एक हेक्टेयर में स्प्रे किया जाता है. इसी तरह से एक दिन में आप 25 हेक्टेयर तक फसल पर स्प्रे कर सकते हैं. साथ ही कैमरे और सेंसर डिवाइस भी लगाई गई है. जिससे कि कई बार देखने को मिलता है कि खेतों के आसपास बड़े-बड़े पेड़ भी होते हैं. ऐसे में यह सेंसर के माध्यम से खुद ही वहां से अप डाउन होते हुए खेतों में अच्छी तरह से स्प्रे कर पाएगा. इससे पेड़ से टकराने की संभावना नहीं है.
सरकार भी उपलब्ध करा रही है सब्सिडी
ड्रोन की अगर कीमत की बात की जाए तो साढ़े ग्यारह लाख रुपए की कीमत रखी गई है. हालांकि इसमें प्रदेश सरकार द्वारा 50% तक के किसानों को सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है. जो किसान योजना के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करते हैं. तो वह टोकन के हिसाब से सब्सिडी के तहत इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं ड्रोन को चलाने के लिए संबंधित कंपनी द्वारा किसानों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग के साथ लाइसेंस भी उपलब्ध कराया जाता है. इसको भी इसी कीमत में शामिल किया गया है.
बताते चलें कि मेरठ में अब काफी ऐसे किसान है. जो आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए खेती के क्षेत्र में बेहतर कमाई करते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि जो काम पहले वह घंटे में करते थे. अब मिनटों में करते हुए जहां खुद भी बेहतर खेती कर पा रहे हैं. वहीं उन उपकरणों को किराए के माध्यम से अन्य किसानों को उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का भी समाधान करते हुए नजर आ रहे हैं.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 10:50 IST
कमाल का है यह ड्रोन, मात्र 6 मिनट में कर देता है 1 हेक्टेयर खेत में दवा छिड़काव