Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 07:00 IST
Jaipur News : जयपुर में पदस्थापित जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ लिए गए एक्शन में एसीबी को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है. एसीबी ने संजय शर्मा के राजस्थान और उत्तर प्रदेश स्थित 10 ठिकानों पर एक साथ...और पढ़ें
विष्णु शर्मा.
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजधानी जयपुर में पदस्थापित परिवहन विभाग के अधिकारी संजय शर्मा के ठिकानों पर छापामारी कर कई अघोषित संपत्ति का पता लगाया है. एसीबी की 10 टीमों ने गुरुवार को संजय शर्मा के 10 ठिकानों पर छापामारी कर इसका पता लगाया है. जयपुर में जिला परिवहन अधिकारी के पद पदस्थापित संजय शर्मा के पास अभी अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी है.
एसीबी सूत्रों के अनुसार 10 टीमों ने गुरुवार को शर्मा के जयपुर, भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित 10 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. संजय शर्मा जयपुर के विद्याधर नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में पदस्थापित हैं. संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने की सूचना मिली थी. उसके बाद गुप्त रूप से उनकी संपत्तियों का ब्योरा एकत्र करवाया गया. फिर गुरुवार को सर्च वारंट लेकर उनके ठिकानों पर सर्च आपॅरेशन की कार्रवाई की गई.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
मुरादाबाद में 25 बीघा जमीन के कागज मिले
इस सर्च ऑपरेशन में शर्मा और उनके परिवारजनों के नाम से जयपुर के कृष्णा नगर वैशाली में एक मकान और करणी नगर में एक प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी एक भूखंड, चिड़िया भवन और मुरादाबाद में 25 बीघा जमीन के दस्तावेज मिले हैं. उनके विदेश यात्राओं के अलावा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ाने संबधी दस्तावेज मिले हैं.
कई बैंकों खातों में लाखों रुपये जमा होने के भी दस्तावेज मिले हैं
उनके पास 2 बैंक लॉकर, कई बीमा पॉलिसी में निवेश के अलावा कई बैंकों में स्थित खातों में लाखों रुपये जमा होने के भी दस्तावेज मिले हैं. सर्च ऑपरेशन में शर्मा के परिजनों और रिश्तेदारों के नाम भी संपत्ति खरीदने की जानकारी सामने आई है. एसीबी के डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में इस केस की जांच ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद कर रहे हैं. परिवहन अधिकारी के खिलाफ एसीबी के इस एक्शन से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और यह सर्च ऑपरेशन चर्चा का विषय बना हुआ है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 07:00 IST