Last Updated:January 20, 2025, 10:56 IST
Kerala Crime news: परसाला के शेरोन राज को ग्रीष्मा से प्यार हुआ, लेकिन जब ग्रीष्मा की शादी तय हुई, तो उसने शेरोन को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
तिरुवनंतपुरम से आई यह कहानी बताती है कि जोड़ियां भले ही स्वर्ग में बनती हों, लेकिन जमीनी हकीकत कभी-कभी बेहद खौफनाक हो सकती है. परसाला के रहने वाले 23 वर्षीय शेरोन राज को कन्याकुमारी की एक युवती ग्रीष्मा से प्यार हुआ. उनका रिश्ता शुरुआत में बहुत खुशनुमा था. शेरोन ने ग्रीष्मा के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखे. लेकिन ग्रीष्मा के इरादे कुछ और ही थे. सतह पर प्रेमपूर्ण और समर्पित दिखने वाली ग्रीष्मा के मन में खतरनाक साजिशें चल रही थीं.
शादी तय होते ही शुरू हुई साजिश
ग्रीष्मा की शादी किसी और से तय हो गई थी. उसने यह बात शेरोन को बताई, लेकिन शेरोन ने रिश्ता खत्म करने से इनकार कर दिया. इसी के बाद ग्रीष्मा ने शेरोन को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. इसमें उसका साथ दिया उसके चाचा निर्मल कुमार ने. शेरोन, जो बीएससी रेडियोलॉजी के अंतिम वर्ष के छात्र थे, अपने सपनों और प्यार पर भरोसा करते रहे. वहीं, ग्रीष्मा ने अपने ही प्रेमी को धोखा देने की तैयारी कर ली.
जहरीले पेय से मौत तक की कहानी
14 अक्टूबर 2022 को शेरोन ग्रीष्मा के घर गए. ग्रीष्मा ने उन्हें एक जहरीला पेय पिलाया. इसके बाद शेरोन की तबीयत बिगड़ने लगी. वह अपने दोस्त के साथ घर से निकले लेकिन रास्ते में उनकी हालत गंभीर हो गई. उन्हें पहले परसाला सरकारी अस्पताल और फिर तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. कई दिन आईसीयू में रहने के बाद 25 अक्टूबर 2022 को उनकी मौत हो गई.
जांच, गिरफ्तारी और सजा
शेरोन के परिवार ने ग्रीष्मा पर हत्या का आरोप लगाया. 30 अक्टूबर 2022 को यह मामला क्राइम ब्रांच की विशेष टीम को सौंपा गया. जांच में यह साफ हुआ कि ग्रीष्मा और उसके चाचा ने मिलकर शेरोन की हत्या की साजिश रची थी. ग्रीष्मा को 31 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके चाचा निर्मल कुमार और मां सिंधु को भी हिरासत में लिया गया.
अब नेय्याट्टिनकारा के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा और निर्मल कुमार को हत्या और अपहरण का दोषी ठहराया है. यह फैसला उन सभी प्रेम कहानियों के लिए चेतावनी है, जहां विश्वास का कत्ल किया जाता है.
First Published :
January 20, 2025, 10:56 IST