Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 11:00 IST
पटना के गांधी मैदान में सभी विभागों के झाकियों का निर्माण चल रहा है. करीब 500 कारीगर निर्माण कार्य लगे हुए हैं. झांकी बना रहे कारीगर हाजीपुर, पटना, कैमूर सहित बिहार के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं.
गांधी मैदान में झांकियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप
पटना:- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होने वाले मुख्य राजकीय समारोह को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गांधी मैदान को भी सजाया जा रहा है. सुबह नौ बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां झंडातोलन करेंगे. उससे पहले आज यानी 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल किया गया. दूसरी तरफ, बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों की निकलने वाली झांकियों को बनाया जा रहा है. लगभग 500 के आसपास कारीगर दिन-रात झाकियों के निर्माण में लगे हुए हैं. इस साल 15 विभागों की अलग-अलग थीम पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाएगी.
500 लगे हैं झाकियों के निर्माण में
पटना के गांधी मैदान में सभी विभागों के झाकियों का निर्माण चल रहा है. करीब 500 कारीगर निर्माण कार्य लगे हुए हैं. झांकी बना रहे कारीगर हाजीपुर, पटना, कैमूर सहित बिहार के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. एक कारीगर रमेश शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि लगभग 8 दिनों से हमलोग झांकी बनाने के काम में लगे हुए हैं. कारीगरों की कई टीम लगी हुई है. हर टीम 50 से 60 कारीगर काम में लगे हुए हैं.
25 जनवरी के रात तक सभी झांकियों को फाइनल रूप से तैयार कर लिया जाएगा. एक और कारीगर ने बताया कि वो भी हाजीपुर के रहने वाले हैं और पिछले कई सालों से लकड़ी का काम कर रहे हैं. हर साल गांधी मैदान में झांकी बनाने के लिए उनके जैसे कारीगरों को बुलाया जाता है. एक सप्ताह से काम में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि बड़े-बड़े ट्रकों पर अलग-अलग थीम पर कई कलाकार झांकियों को तैयार कर रहे हैं. झांकी की ऊंचाई अधिकतम 15 फुट रहेगी.
झाकियों में दिखेगी यह झलक
इस बार कुल 15 विभागों की ओर से अलग-अलग थीम पर झांकी प्रदर्शित की जाएगी. इसमें मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के थीम नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार वाली झांकी लोगों को आकर्षित करेगा. इसमें एक ड्राइवर अपनी बेटी को स्कूल पहुंचा रहा है. साथ में उनकी पत्नी भी है. शराबबंदी से पहले परिवार में झगड़ा, तंगहाल जीवन आदि दिख रहा है. शराबबंदी के बाद खुशहाल परिवार और उसकी स्थिति देखने को मिलेगी. कला, संस्कृति और युवा विभाग की ओर से अटल कला भवन का प्रदर्शन किया जाएगा. सभी जिले में अटल कला भवन का निर्माण होना है. इसमें प्राचीन कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पिंक टॉयलेट और लू कैफे की झलक देखने को मिलने वाले है. पिंक टॉयलेट की विशेषता यह है कि यह कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर शहर की पुरानी और बेकार बसों का जीर्णोद्धार कर बनाए गए हैं. पुरुष के लिए लू कैफे और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट पूरी तरह से नि:शुल्क है. झांकी में इसके साथ महिला कर्मचारी परेड में इसके प्रयोग और फायदों के बारे में बताती नजर आएंगी.
महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रमुखता
महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) की ओर से महिला सशक्तिकरण नीति की झलक देखने को मिलने वाली है. इसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर किये गये काम को प्रमुखता से
दिखाया जायेगा. साइकिल योजना से लेकर, पंचायती राज व्यवस्था, पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी आदि प्रमुखता से दिखेगी.
खेल विभाग की ओर से परिश्रम से पदक तक थीम को प्रदर्शित किया जा रहा है. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना को दिखाया जाएगा. साथ ही राजगीर में पहली बार आयोजित एशिया महिला हॉकी चैंपियन को भी प्रमुखता से दिखाया जा रहा है. कुश्ती के साथ-साथ शतरंज सहित अन्य खेलों को भी बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें:- बिहार सरकार का अकाउंट हुआ फ्रिज, CM से लेकर मंत्री और कर्मचारी तक का वेतन फंसा, जानें कैसे हुआ?
इन दृश्यों को किया जाएगा प्रदर्शित
इसके अलावा, पर्यटन विभाग की ओर से रामायण सर्किट की झांकी दिखेगी. भवन निर्माण विभाग की ओर से बापू टावर को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा. कृषि निदेशालय की तरफ से मखाना के खूबियों से अवगत कराया जायेगा. उद्योग विभाग की ओर से बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार थीम को दर्शाया जाएगा. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर की थीम पर झांकी बनाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सेवा में डिजिटलीकरण की थीम पर झांकी बनाई जा रही है. शिक्षा विभाग की झांकी का थीम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार है. विधि विभाग की ओर से निःशुल्क विधि सहायता थीम तय किया गया है. सहकारिता विभाग की झांकी में पैक्सों के बारे में बताया जायेगा.
First Published :
January 24, 2025, 11:00 IST