Last Updated:February 03, 2025, 07:03 IST
Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिन के तापमान में हल्की वृद्धि संभव है. 8 फरवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है. मौसम को...और पढ़ें
मौसम
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में शुष्क मौसम का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों में इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी को भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, लेकिन इसका असर प्रदेश में सीमित रहेगा. इसके प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, दिन की लंबाई बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि जारी रह सकती है. अगले पश्चिमी विक्षोभ के 8 फरवरी को सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना
3 फरवरी को प्रदेश में आकाश मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना है और मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक वृद्धि हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी जारी रहेगी.
सुकमा का तापमान सबसे गर्म, अंबिकापुर सबसे ठंडा
बता दें, कि 2 फरवरी को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 36.4°C सुकमा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.9°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में दिन के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है, जबकि रात का तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है. फिलहाल प्रदेश में दिन के समय हल्की गर्मी और रात में सामान्य ठंडक बनी रहेगी.
सेहत को लेकर लोग बरतें सावधानी
आपको बता दें, कि छत्तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दिन में तेज धूप और हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और रात के समय ठंडक बनी हुई है. ऐसे मौसम में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सुबह और रात में हल्के गर्म कपड़े पहनें, जबकि दोपहर में हल्के और सूती कपड़ों का उपयोग करें. गर्मी और ठंड के मिश्रित प्रभाव से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पोषक आहार लें. दोपहर में तेज धूप से बचने के लिए छाता, टोपी या सनस्क्रीन का उपयोग करें,
वहीं ठंडी हवा से बचने के लिए हल्के गर्म कपड़े पहनें. मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी-खांसी और जुकाम की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए ताजे फल, हरी सब्जियाँ और पौष्टिक आहार का सेवन करें. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिन के तापमान में हल्की वृद्धि संभव है. 8 फरवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें और मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या को ढालें.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 03, 2025, 07:03 IST
छत्तीसगढ़ में शुष्क मौसम का दौर जारी, तापमान में हल्की बढ़ोतरी की है संभावना!