Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 13:50 IST
Jaipur Kumbh Mela Special Flight: जयपुर से लोग हर दिन कुंभ के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या- 6E-5001 हर जयपुर से सीधे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी, महाकुंभ में लोगों की बढ़ती संख्या क...और पढ़ें
![जयपुर से प्रयागराज के लिए हर दिन उड़ेगी फ्लाइट, नोट कर लें टाइमिंग जयपुर से प्रयागराज के लिए हर दिन उड़ेगी फ्लाइट, नोट कर लें टाइमिंग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4960429_cropped_06022025_131931_untitled_design_20250206_1_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए अब हर दिन होगा फ्लाइट का संचालन.
हाइलाइट्स
- जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट शुरू.
- फ्लाइट संख्या 6E-5001 सुबह 7 बजे जयपुर से रवाना होगी.
- महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस भी संचालित.
जयपुर. महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहें हैं. राजस्थान से भी रोजाना महाकुंभ में सैकड़ों लोग पहुंच रहें हैं. अब महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. महाकुंभ में सुविधाजनक और जल्दी पहुंचने के लिए हर दिन जयपुर से फ्लाइट का संचालन होगा. आपको बता दें कि महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है.
इसके बाद जयपुर से लोग हर दिन कुंभ के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5001 जयपुर से सीधे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी. महाकुंभ में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जयपुर से महाकुंभ के लिए फ्लाइट की शुरुआत की गई है, जिससे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा.
सुबह में प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट
आपको बता दें कि जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रोजाना सुबह सुबह 7 बजे जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. फ्लाइट संख्या-6E 5001 जयपुर से प्रयागराज के लिए 28 फरवरी तक संचालित होगी. यह महाकुंभ स्पेशल फ्लाइट जयपुर से लगभग 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी. फिर हर दिन के लिए प्रयागराज से जयपुर के लिए फ्लाइट संख्या-6E 5019 संचालित होगी, जो हर दिन शाम 8 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी, यह फ्लाइट 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर 10 बजकर 15 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी. महाकुंभ से जयपुर और प्रयागराज के लिए यह दोनों डेली फ्लाइट संचालित होगी.
जयपुर से प्रयागराज के लिए है डेली फ्लाइट
आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस से पहले महाकुंभ के लिए जयपुर से 2 फ्लाइट संचालित की जा रही है. इसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट डेली जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए संचालित हो रही है, जबकि एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट साप्ताहिक है, जो सिर्फ जयपुर से हर रविवार प्रयागराज के लिए उड़ान भरती है. इन फ्लाइट के अलावा महाकुंभ को देखते हुए जयपुर से प्रयागराज के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा 11 फरवरी से एक और डेली फ्लाइट प्रयागराज के लिए संचालित किया जाना प्रस्तावित है. आपको बता दें जयपुर से प्रयागराज की इन फ्लाइट्स में 15 हजार के लगभग किराया लिया जा रहा है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 13:50 IST