Last Updated:February 03, 2025, 07:31 IST
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रेमनाथ आर्मी की नौकरी छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आए थे. एक्टिंग की दुनिया में वह आए तो हीरो बनने थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया. बहुत कम लोग जानत हैं के प्रेम ना...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रेमनाथ और मधुबाला की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.
- प्रेमनाथ ने कई हिट फिल्मों में विलेन का रोल निभाया.
- मधुबाला ने प्रेमनाथ को लव लेटर और फूल देकर प्रपोज किया था.
नई दिल्ली. मधुबाला की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था. उनकी मुस्कान पर लोग दिल हार बैठते थे. वह जब जब पर्दे पर आती थीं थिएटर तालियों से गड़गड़ा उठते थे. दिलीप कुमार, किशोर कुमार संग काम कर चुकीं मधुबाला का पहला प्यार प्रेम नाथ थे. लेकिन उनकी प्रेम कहानी कभी मुकम्मल नहीं हो सकी.
प्रेम नाथ ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने विलेन बनकर वह छाप छोड़ी, जो लोग लीड हीरो का रोल निभाकर भी नहीं बना पाते थे. एक वक्त तो ऐसा भी रहा जब वह हीरो से भी ज्यादा फीस चार्ज करने लगे थे. बॉलीवुड की मल्लिकाए- हुस्न मधुबाला और एक्टर प्रेमनाथ की लवस्टोरी के किस्से लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. एक समय में मधुबाला मशहूर विलेन प्रेमनाथ की दीवानी हुआ करती थीं.
प्रेम नाथ के बेटे ने किया था बड़ा खुलासा
ये कहना गलत नहीं होगा कि मधुबाला का पहला प्यार प्रेमनाथ थे. प्रेमनाथ भी मधुबाला से बेइंतहा प्यार करते थे. लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. दोनों की प्रेम कहानी जल्द ही खत्म हो गई थी. दोनों का प्यार अधूरा रह गया. फिल्मफेयर को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में खुद प्रेमनाथ के बेटे मॉन्टी ने दोनों की प्रेम कहानी का खुलासा किया था. प्रेम नाथ ने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. ऋषि कपूर की बॉबी में भी वह डिंपल के पिता के रोल में नजर आए थे.
हर तरफ होते थे खूबसूरती के चर्चे
मधुबाला की बोलती हुई आंखें और घायल कर देने वाली मुस्कान देखकर किसी का भी दिन बन जाए. एक ऐसी अलोकिक खूबसूरती जिसे देखकर लोग सब कुछ भूल जाए. उनकी खूबसूरती को आज भी कोई टक्कर नहीं दे पाया. यूं तो मधुबाला ने अपने करियर में कई फि्लमों में काम किया है. लेकिन उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम को आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. फिल्म में दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी.
प्रेमनाथ और मधुबाला ने दोनों ने साथ में कुल 4 फिल्मों में काम किया था. लेकिन साल 1951 में आई फिल्म ‘बादल’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थे. मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने भी एक इंटरव्यू खुलासा किया था कि मधुबाला ने प्रेम नाथ को प्रपोज किया था, उन्होंने एक्टर को लव लेटर और फूल देकर प्याक का इजहार किया था. प्रेम नाथ हैरान थे कि लेटर में लिखा था, ‘अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो प्लीज ये गुलाब रख लीजिए, नहीं तो मुझे वापस कर दें’. उस वक्त खुशी-खुशी प्रेमनाथ ने मधुबाला का प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 07:31 IST