नई दिल्ली (IIM Ahmedabad). भारत में 21 आईआईएम हैं. इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है- पुराने आईआईएम, न्यू आईआईएम और बेबी आईआईएम. गुजरात की राजधानी में स्थित आईआईएम अहमदाबाद देश का सबसे पुराना आईआईएम है. कमाल की बात है कि यही देश का टॉप आईआईएम भी है. हर साल लाखों युवा आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा देते हैं. उनमें से कुछ ही का सपना साकार हो पाता है.
आईआईएम अहमदाबाद की स्थापना 1961 में हुई थी. आईआईएम अहमदाबाद से पासआउट स्टूडेंट्स को देश-विदेश की टॉप कंपनियों में लाखों-करोड़ों के पैकेज पर नौकरी मिलती है (IIM Ahmedabad Placement). यहां की फैकल्टी और एजुकेशन क्वॉलिटी अन्य मैनेजमेंट कॉलेजों से बेहतर मानी जाती है. कैट 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट हो पाने से बेहतर कुछ नहीं होगा.
IIM Ahmedabad NIRF Ranking: रैंकिंग में नंबर 1
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करती है. इसके अलावा कई प्राइवेट संस्थान भी अपनी रैंकिंग जारी करते रहते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 में मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद को ऑल इंडिया लेवल पर नंबर-1 रैंक मिली है. आईआईएम अहमदाबाद मैनेजमेंट की पढ़ाई और रिसर्च की बेस्ट क्वॉलिटी के लिए जाना जाता है. आईआईएम अहमदाबाद को लगातार पांचवें साल नंबर-1 रैंक हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 120 मिनट.. आसान नहीं है कैट, IIM में एडमिशन के लिए जानें Tips
IIM Ahmedabad Courses: आईआईएम अहमदाबाद के बेस्ट कोर्स
आईआईएम अहमदाबाद में मैनेजमेंट से जुड़े कई कोर्सेस की पढ़ाई होती है. इनमें नीचे लिखे कोर्सेस प्रमुख हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स इन्हीं में एडमिशन लेते हैं-
पीजीपी (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट): यह 2 साल का मैनेजमेंट प्रोग्राम है. इसमें एडमिशन लेकर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं में गहन नॉलेज हासिल कर सकते हैं.
ईएक्सपीजीपी (एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम): यह मैनेजमेंट प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
फेलोशिप प्रोग्राम: यह रिसर्च आधारित मैनेजमेंट प्रोग्राम है. यह खास तौर पर उन युवाओं के लिए है, जो एकेडमिक या रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
IIM Ahmedabad Admission: आईआईएम अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एडमिशन?
आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा में टॉप स्कोर होना भी जरूरी है. कैट 2024 कटऑफ लिस्ट में नाम आने के बाद भी एडमिशन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट हुए बेस्ट स्टूडेंट्स को ही आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन मिल पाता है.
यह भी पढ़ें- 26 लाख से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा, कब शुरू होंगे Exams?
IIM Ahmedabad Placement: शानदार है प्लेसमेंट रिकॉर्ड
आईआईएम अहमदाबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी शानदार है. आईआईएम अहमदाबाद के स्टूडेंट्स को साल 2023 में एवरेज पैकेज 31,49,910 रुपये (सीटीसी) मिला था. वहीं, हाईएस्ट पैकेज 61,48,640 रुपये था. इंटरनेशनल लेवल पर आईआईएम अहमदाबाद का हाईएस्ट प्लेसमेंट USD 1,51,290 यूएस डॉलर था. इससे पता चलता है कि नेशनल और इंटरनेशनल, दोनों लेवल्स पर आईआईएम अहमदाबाद का प्लेसमेंट बेस्ट है.
Tags: Competitive exams, IIM Ahmedabad, Top absorption college
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 08:04 IST