प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की वापसी लंबे इंतजार के बाद हुई है। 5 साल बाद इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ। इस शो को देखने के बाद अब लोगों का यही कहना है कि इतना लंबा इंतजार वर्थ था। इस सीजन को मेकर्स ने पहले से भी ज्यादा पेचीदा बनाया है और इसमें कई नई परतें जुड़ती हैं। कहानी को गहराई देने के लिए कई नए एक्टर्स की भी शो में एंट्री हुई है। तिलोत्तमा शोम, एलसी सेखोस जैसे कई नए चेहरे इस बार लोगों का दिल जीत रहे हैं। एक और किरदार शो में नजर आया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। ये किरदार है खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू का, जिसके एक्शन ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। क्या आप उसे पहचान पाए जिसने ये किरदार निभाया है?
कौन है 'पाताल लोक 2' का स्नाइपर
'पाताल लोक' के दूसरे सीजन स्नाइपर की प्रशांत तमांग ने निभाई है। प्रशांत कौन हैं, इस शो में कैसे आए, ये लोग जानना चाह रहे हैं। प्रशांत एक्टर होने के साथ खूबसूरत आवाज के मालिक भी हैं। जी हां, प्रशांत एक सिंगर भी हैं। प्रशांत तमांग का जन्म 1983 में दार्जिलिंग में हुआ था। एक दुर्घटना में अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और अपने पिता की जगह पर एक कांस्टेबल के रूप में कोलकाता पुलिस में भर्ती हो गए थे। प्रशांत ने कोलकाता पुलिस में पुलिस ऑर्केस्ट्रा के लिए गाने गाए।
जीता था ये शो
शो में प्रशांत तामांग की एंट्री काफी सुलझी हुई है, लेकिन जैसे ही कहानी आगे बढ़ती है उनका करिदार धमाका करता है। प्रशांत हिंदी फिल्मों में कम ही नजर आते हैं, ऐसे में लोग उन्हें कम ही पहचानते हैं। मगर इस शो में उनकी परफॉर्मेंस के बाद उन्हें एक दमदार एक्टर के रूप में अब हिंदी बेल्ट में भी सराहा जाएगा। प्रशांत तामांग को अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि वो साल 2007 के 'इंडियन आइडल' के विनर रह चुके हैं। गायकी में अपनी छाप छोड़ने के बाद प्रशांत ने एक्टिंग का रुख किया और वो नेपाली फिल्मों में काम करने लगे।
नेपाली फिल्मों में किया काम
प्रशांत तमांग ने 2010 में नेपाली फिल्म गोरखा पलटन से अपने अभिनय की शुरुआत की। बीते कई सालों में उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे 'अंगालो यो माया को', 'निशानी', 'परदेसी' और 'किना माया मा' में भी अभिनय किया। तमांग ने 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में स्नाइपर डेनियल लाचो की भूमिका निभाई है। ये सीरीज 17 जनवरी से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर रही है। जयदीप अहलावत हाथीराम के किरदार में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।