Last Updated:February 06, 2025, 10:07 IST
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द नीलम उपाध्याय से शादी करने वाले हैं. शादी से पहले के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं लेकिन परिणीति चोपड़ा कहीं नजर नहीं आ रहीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव परिणीति ने इस शादी के ...और पढ़ें
![प्रियंका के भाई की शादी, नजर नहीं आ रहीं परिणीति, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट प्रियंका के भाई की शादी, नजर नहीं आ रहीं परिणीति, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Parineeti-Chopra-1-2025-02-170cd2701635b2e7a94e7ccbab73f623.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
परिणीति चोपड़ा का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- परिणीति के पोस्ट की हो रही है चर्चा
- निक जोनास भी नहीं आ रहे हैं नजर.
- फैंस लगा रहे हैं अलग- अलग कयास.
नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा सात समंदर पार से अपने भाई की शादी के लिए भारत पहुंची हैं. जल्द उनके घर में उनकी भाभी आने वाले हैं. ननद बनने के लिए प्रियंका तैयार हैं. घर में शादी का माहौल है. हल्दी, मेहंदी और माता की चौकी की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. प्रियंका की कजिन मन्नारा चोपड़ा कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा शादी से पहले के कार्यक्रम में दिखाई दे रही हैं. लेकिन, बहन परिणीति चोपड़ा भाई की शादी के कार्यक्रमों में दिखाई नहीं दे रही हैं. फैंस भी इस बात को नोटिस कर रहे हैं. भाई की शादी के बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया को लगने लगा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द नीलम उपाध्याय से शादी करने वाले हैं. शादी से पहले के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं लेकिन परिणीति चोपड़ा कहीं नजर नहीं आ रहीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव परिणीति ने इस शादी के बीच कुछ ऐसा लिख डाला, जिसके बाद फैंस को लगने लगा है कि परिवार में कुछ तो ठीक नहीं चल रहा.
क्या लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
परिणीति चोपड़ा, जो इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन अपने कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों के बीच इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने एक पोस्ट में साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘हम वास्तव में उधार के समय पर हैं. उन लोगों को चुनें जो आपको चुनते हैं, और बाकी सबको जाने दें.’
परिणीति का पोस्ट
शादी के कार्यक्रमों से परिणीति चोपड़ा गायब!
प्रियंका इन दिनों मुंबई में हैं, जहां उनके भाई की शादी होने वाली है. हल्दी, मेहंदी के बाद घर में माता की चौकी की कार्यक्रम रखा गया. जहां पूरी परिवार साथ नजर आया. लेकिन लोगों ने नोटिस किया कि परिणीति चोपड़ा नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि, परिणिति के मम्मी-पापा इन खुशियों में साथ नजर आए.
फैंस लगा रहे हैं कयास
फैंस परिणीति को इस शादी में हिस्सा नहीं बनता देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है वो अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं और इसलिए परिवार की इन खुशियों में शामिल नहीं हो सकी हैं. ऐसा फैंस इसलिए भी कयास लगा रहे हैं क्योंकि वो इंस्टाग्राम अपनी अगली फिल्म के सेट से झलकियां फैंस को लगातार दिखा रही हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि दोनों बहनों के बीच कुछ जरूर खटपट हुई है, क्योंकि प्रियंका भी परिणिति का शादी में नहीं शामिल हुई थीं,
साले की शादी में शामिल क्यों नहीं हो रहे निक जोनास?
दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका के पति, एक्टर और सिंगर निक जोनास भी समारोह में अनुपस्थित थे. फिर भी, प्रियंका ने अपने ससुराल वालों, केविन सीनियर और डेनिस जोनास के साथ शादी में भव्य प्रवेश किया, जिन्होंने इस अवसर पर शानदार पारंपरिक परिधान पहना था.
परिणीति के पोस्ट की हो रही है चर्चा
आपको बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से अगस्त 2024 में सगाई के बाद हुआ. इस पारिवारिक कार्यक्रम में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. परिणीति का पोस्ट, हालांकि, नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 10:07 IST
प्रियंका के भाई की शादी, नजर नहीं आ रहीं परिणीति, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट