Last Updated:February 06, 2025, 11:55 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @im_jangda_jee पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है, हालांकि, ध्यान से देखा जाए तो वीडियो खतरनाक भी है. इस वीडियो में एक बच्चा, बाघ के पिंजड़े के बाहर बैठा है. बाघ ने मुंह से बच्च...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बाघ ने बच्चे की टी-शर्ट पकड़ी, वीडियो वायरल
- बच्चे को बाघ से नहीं, मां से डर
- वीडियो पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
आजकल की मांएं अपने बच्चे को डांटने-मारने में बहुत संकोच करती हैं, पर पुराने समय में मां की डांट-मार से बच्चे सुधर जाते थे. देखा जाए तो मां की मार हर बच्चे को सही मार्ग पर ले जाने के लिए जरूरी है. बच्चों के अंदर मां का थोड़ा-बहुत डर होना जरूरी होता है. यही डर एक बच्चे के अंदर नजर आया, जो बाघ के सामने होते हुए भी मां से ही डर रहा था. बच्चे (Tiger onslaught kid video) का वीडियो अब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है- ‘बेटे को पता है, घर पर शेरनी है!’
इंस्टाग्राम अकाउंट @im_jangda_jee पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है, हालांकि, ध्यान से देखा जाए तो वीडियो खतरनाक भी है. इस वीडियो में एक बच्चा, बाघ के पिंजड़े के बाहर बैठा है. बाघ ने मुंह से बच्चे की टी-शर्ट पकड़ी है और वो छोड़ने को तैयार नहीं है. बाघ भी बच्चा ही लग रहा है, पर उसके बावजूद भी ऐसे जानवर के पास होने पर लोगों को उससे ही डर लगेगा.
बाघ ने पकड़ ली बच्चे की टी-शर्ट
पर बच्चे को बाघ की चिंता नहीं है, उसे तो मां की चिंता है. वो बार-बार बाघ से बोल रहा है- मेरी शर्ट छोड़ दे, मम्मी डांटेगी! बाघ के सामने होते हुए भी उसे बाघ का नहीं, बल्कि मम्मी का डर लग रहा है. बच्चा जमीन पर बैठा है और बाघ उसकी टीशर्ट खींचे जा रहा है. वीडियो हैरान करने वाला भी है क्योंकि बाघ के इस हमले में उसे चोट लग सकती थी, दांत उसके शरीर में गड़ सकता था जिससे वो घायल हो सकता था. हैरानी इस बात की है कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बच्चे को वहां से हटा क्यों नहीं रहा है, उसकी मदद क्यों नहीं कर रहा है!
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- शर्म नहीं आती, वीडियो बनाते हुए अगर बाघ ने बच्चे की उंगली पकड़ ली तो क्या होगा! एक ने कहा- सफेद बाघ को बेलन के कहर के बारे में नहीं पता! एक ने कहा- बेटे को भी पता है कि घर में एक शेरनी है.
First Published :
February 06, 2025, 11:55 IST
बाघ ने पकड़ ली टी-शर्ट, फिर भी बच्चे को लगता रहा मां का डर!