Last Updated:February 06, 2025, 13:33 IST
5 फरवरी को बिहार बोर्ड का साइंस (फिजिक्स) का पेपर था. एग्जाम देने गए एक स्टूडेंट ने सेंटर के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
कुछ सालों पहले तक बिहार बोर्ड की काफी बदनामी हुआ करती थी. एग्जाम में जमकर होने वाली धांधली के कारण बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को बाहर के कॉलेजों में एडमिशन लेने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन कुछ समय से नियमों में आए बदलाव की वजह से स्थिति में सुधार देखने को मिला है. अब पहले ही तरह चीटिंग का टॉप करने का रिवाज कम हो गया है.
इन दिनों बिहार बोर्ड में बारहवीं की परीक्षाएं चल रही है. बच्चे दिन-रात मेहनत कर एग्जाम पास करने में जुटे हैं. लेकिन इसी बीच पांच फरवरी को भौतिकी के एग्जाम के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसके बाद हंगामा मच गया. इस वीडियो को एक एग्जाम सेंटर के अंदर रिकॉर्ड किया गया. हैरानी की बात ये है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद बच्चा अंदर मोबाइल लेकर कैसे चला गया?
रील बनाकर किया शेयर
पहले के समय में बच्चे चीटिंग करने के लिए पर्चे और फोन लेकर जाते थे. लेकिन इस बच्चे ने अपने पैरों पर खुद ही कुलहाड़ी मार ली. टीचर्स से बचाकर वो सेंटर में फोन लेकर तो चला गया लेकिन एग्जाम में चीटिंग करने की जगह उसने रील बनाना शुरू कर दिया. उसने ना सिर्फ रील बनाए बल्कि उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. इसके बाद वीडियो वायरल होते ही लोगों ने बिहार बोर्ड को टैग करते हुए स्टूडेंट की शिकायत कर डाली.
सख्त एक्शन की डिमांड
वायरल वीडियो में कई लोगों ने स्टूडेंट के रोल नंबर के साथ उसे रिपोर्ट कर दिया. वीडियो की शुरुआत में लड़के ने अपनी आंसर शीट की झलक भी दिखाई, जहां से इंटरनेट यूजर्स ने उसके रोल नंबर को नोट कर लिया. इसके बाद बिहार बोर्ड के अधिकारीयों को टैग करते हुए युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की डिमांड कर डाली. युवाओं में बढ़ते रील के क्रेज की ये झलक हैरान करने वाली है. इतनी सिक्युरिटी के बाद भी स्टूडेंट अंदर मोबाइल ले जाने में कामयाब रहा, ये अपने आप में चिंता का विषय है.
First Published :
February 06, 2025, 13:33 IST