सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल चीजों का अड्डा है। यहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। वीडियो और फोटो के फॉर्म में अब तक कई चीजें वायरल हुई हैं, अभी भी हो रही हैं और आगे भी होती रहेंगी। आप अगर सोशल मीडिया चलाते हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। कभी दो लोगों की बात का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी हंसा देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। अभी भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें नजर आ रहा है कि एक बैंक की जमा पर्ची है। उसमें नाम राधिका शर्मा लिखा हुआ है और साथ में खाता यानी अकाउंट नंबर भी है। लेकिन इसके बाद जो कुछ भी लिखा हुआ है, उसी कारण फोटो वायरल हो रही है। पहले तो गलत तारीख लिखी हुई है। इसके अलावा उस पर्ची में जहां कैश की डिटेल लिखते हैं वहां लिखा है, 'पति के साथ मेला घूमने जाने है।' नीचे जहीं रुपए शब्दों में लिखते हैं वहां लिखा है 10 हजार में। इसके बाद जहां अमाउंट लिखते हैं वहां कुम्भ लिखा हुआ है। यह सब देखकर यह तो पता चल जाता है कि यह बस मजाकिया तौर पर लिखा गया है और अब यह वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर smartprem19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक भी किया है, वहीं कई यूजर्स ने तो मजेदार कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- राधिका की राशि तुला होगी, कुंभ नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- अकाउंट में पैसा नहीं होगा तो भी बैंक को देना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- बैंक मैनेजर कोमा में है। एक अन्य यूजर ने लिखा- कुम्भ नहीं तुला राशि होगा।
ये भी पढ़ें-
दीदी के पास शायद स्पेशल परमिशन है, रेड लाइट तोड़ा और हो गई नौ दो ग्यारह, देखें Video
चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकी गाड़ी मगर चेक किए बिना ही जाने दिया, Video हो रहा है खूब वायरल