भाखड़ा नहर में गिरा वाहन, 14 सवार लोगों में से 9 के शव मिले, मचा हड़कंप

2 hours ago 1

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 01, 2025, 20:28 IST

Fatehabad News : फतेहाबाद से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर आई है. यहां धुंध के कारण भाखड़ा नहर में 14 सवारियों सहित गिरी क्रूजर गाड़ी में से केवल दो लोग तैर कर बाहर निकल सके. यहां तलाशी अभियान में 9 शव मिले ह...और पढ़ें

भाखड़ा नहर में गिरा वाहन, 14 सवार लोगों में से 9 के शव मिले, मचा हड़कंप

फतेहाबाद में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर है.

जसपाल सिंह 
रतिया (फतेहाबाद). कल रात सरदारेवाला गांव के पास धुंध की वजह से और नहर किनारे सेफ्टी वॉल व सफेद पट्टी नहीं होने की वजह से एक क्रूजर कार भाखड़ा नहर में जा गिरी थी. इस हादसे में रात को महमड़ा निवासी जरनैल सिंह व 10 वर्षीय अरमान पुत्र जसविंदर सिंह निवासी रियोंद को ही बचाया जा सका जबकि क्रूजर में सवार बाकी 12 लोग डूब गए. एक शव को ग्रामीणों द्वारा देर रात निकाला गया था. गाड़ी में मिले मृतक की शिनाख्त बलवीर सिंह (62) पुत्र बग्गा सिंह निवासी महमड़ा के तौर पर हुई.

वहीं आज एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी संजय बिश्रोई के नेतृत्व में चल रहे रेस्क्यू अभियान में तारूं आना (कलांवालीं) हेड पर 11 शव और निकाले जाने का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा. हालांकि प्रशासन ने 6:40 तक कुल 9 शव मिलने की पुष्टि की है. मृतकों में झंडू बाई, जागीरों बाई, लखविंद्र कौर, बलवीर सिंह, तारों बाई, चंद्र सिंह ड्राईवर, शेरों बाई, जसविंद्र सिंह, कांतों बाई, सहजदीप सिंह, संजना, रविन्द्र कौर शामिल है. रतिया के विधायक जरनैल सिंह आज सुबह घटना स्थल पर पहुंचे और इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया.

23 फुट गहरी भाखड़ा नहर में जा गिरी गाड़ी
विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है परमात्मा सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें . मिली जानकारी के मुताबिक महमड़ा, रियोदं, फतेहपुर व ससपली के 14 रिश्तेदार क्रूजर गाड़ी नंबर एचआर62-7856 पर फाजिल्का के पास लधूका मंडी में विवाह समारोह में शिरकत 28 जनवरी करने गए थे. शुक्रवार देर शाम वापिस लौटते समय धुंध शुरू हो गई. भाखड़ा किनारे सेफ्टी वॉल न होने व न ही कोई सफेद पट्टी नजर आने के चलते गाड़ी चालक छिन्द्र‌ पाल को सड़क नजर नहीं आई और गाड़ी 23 फुट गहरी भाखड़ा नहर में जा गिरी.

नहर किनारे सैर करने वाले शोर सुनकर वहां पहुंचे
गाड़ी का दरवाजा खुलने से जरनैल सिंह तैरकर बाहर आया और 10 वर्षीय अरमान भी किसी तरह किनारे जा लगा और किनारे लगी झाड़ी को पकड़कर बैठ गया. जरनैल सिंह ने बाहर निकलकर शोर मचाया. नहर किनारे सैर करने वाले शोर सुनकर वहां पहुंचे और घटना की जानकारी सुनकर गांव के गुरूद्वारे में मुनियादी करवाई. जिसे सुनकर सरदारेवाला और नंगल ढाणियों के लोग ट्रैक्टर, जेसीबी व रस्से लेकर घटना स्थल पर पहुंचे.

क्रूजर गाड़ी को नहर से निकाल लिया लेकिन
ग्रामीण मास्टर दानू व सुखविंदर सिंह ने बताया कि क्रूजर गाड़ी को नहर से निकाल लिया लेकिन गाड़ी में केवल एक व्यक्ति था जो मृत मिला, बाकि लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को बुलाया. ग्रामीणों का आरोप था कि सरकार करोड़ों रुपये पुल पर खर्च करती है लेकिन नहर किनारे दीवार नहीं बनाती. एसडीएम जगदीश चंद्र व कालांवाली हेड पर मौजूद थाना अध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि अब तक कुल 8 शव बरामद हो चुके हैं.

इलाके में शोक की लहर
इस दर्दनाक घटना के चलते इलाके में शोक की लहर व्याप्त है. शेष शवों को ढूंढने के लिए प्रशासन की तरफ से एनडीआरएफ, एच डीआरएफ, के अलावा सिरसा और नरवाना के दर्जनों गोताखोरों सुबह से गहरे पानी में उतरकर प्रयास कर रहे हैं. वहीं इस दुख की घड़ी में प्रशासन के लोगों व आमजन के लिए सरदारे वाला गुरुद्वारा से लंगर तैयार करवाकर वहां पर वितरित किया गया.

Location :

Fatehabad,Fatehabad,Haryana

First Published :

February 01, 2025, 20:28 IST

homeharyana

भाखड़ा नहर में गिरा वाहन, 14 सवार लोगों में से 9 के शव मिले, मचा हड़कंप

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article