महाकुंभ 2025: 'सबसे सुंदर साध्वी' Harsha Richhariya ने दिए Sibling Goals, दिखाया भाई बहन का रिश्ता कैसे बनेगा मजबूत

3 hours ago 1

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में भक्तों का आना जाना लगा है. 45 दिन चलने वाले इस महाकुंभ ने अपने 23 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी 22 दिन बाकी हैं. आगामी 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन  (Mahakumbh ka Samapan) होगा. 144 साल बाद कुंभ में विशेष योग लगा है और लोग इसे मिस नहीं करना चाह रहे हैं. ऐसे में भारी तादाद में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और नौजवान यहां अपने सगे-संबंधियों संग पहुंच गंगा स्नान (Ganga Snan) कर अपने पाप धो रहे हैं. इस बीच इस भाई-बहन की जोड़ी भी महाकुंभ में छाई हुई है. खुद को कट्टर हिंदू सनातनी शेरनी (Sanatani Sherni) बताने वालीं एंकर हर्षा रिछारिया (Harsh Richhariya) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' (Sabse Sundar Sadhvi) के नाम से मशहूर हुई हर्षा रिछारिया (Harsh Richhariya) महाकुंभ में अपने भाई के साथ पहुंची हैं. महाकुंभ में यह जोड़ी भाई-बहन के लिए सिबलिंग गोल (Sibling Goal) सेट कर रही है.

महाकुंभ में छाई भाई-बहन की जोड़ी (Harsh Richhariya At Mahakumbh)

हर्षा अपने भाई कपिल रिछारिया के साथ रोजाना कुंभ से अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं. महाकुंभ में बहन-भाई की जोड़ी लोगों को आस्था का नया पाठ पढ़ा रही है. हर्षा और उनके भाई कभी गंगा स्नान करते नजर आते हैं, तो कभी साधु-संतों की शरण में जाकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आते हैं.

एक पोस्ट में हर्षा ने लिखा है, 'मुझे सदगुरु श्रीरितेश्वर महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस महाकुंभ में सबसे ज़्यादा जरूरी है, संतों का दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करना और जिसको ये मिल जाए उस व्यक्ति से ज़्यादा कोई भाग्यशाली नहीं'.
यह भी पढ़ें : क्या नेचुरली कोलेस्ट्रॉल पिघलकर हो सकता है साफ? बस सुबह गर्म पानी में मिलाकर पी लीजिए ये चीज

हर्षा ने बताई क्या है भाई बहन के रिश्ते की नींंव ( Sibling Goals From 'Sabse Sundar Sadhvi' Harsh Richhariya)

इतना ही नहीं हर्षा यहां आने वाले श्रद्धालुओं से भी जाकर मिल रही हैं और उनका हाल-चाल ले रही हैं और साथ ही उनकी तकलीफों को भी सुन रही हैं. हर्षा ने एक तस्वीर ऐसी भी शेयर की है, जिसमें वह अपने भाई के कंधे पर सिर रखे मुस्कुरा रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में हर्षा ने लिखा है, हिम्मत+भरोसा+हौसला= भाई'.

बहन के लिए भाई का होना 

हर्षा ने अपने इस पोस्ट से सिबलिंंग गोल्स सेट किए हैं. कैसे भाई बहन एक दूसरे के सपोर्ट में रहते हैं. हर्षा ने अपने भाई को अपनी हिम्मत बताया है. साथ ही उन्होंंने लिखा है कि वह उनका भरोसा भी हैं. बहन के लिए यह दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसमंद इंसान उसका भाई ही होता है. साथ ही हर्षा ने अपने भाई को हौंसाला भी कहा है. 

भाई का कंधा 

इस तस्वीर में हर्षा ने अपने भाई के कंधे पर सिर रखा है. और उनके भाई बेहद ही हल्की मुस्कान के साथ उनके पास बैठे हैं. यह तस्वीर साझा कर हर्षा ने यह भी बताया है कि भाई का बहन के साथ होना ही उसके लिए काफी होता है. उधर उनके भाई कपिल भी सहज भाव के साथ बैठे हैं, जो सभी भाईयों को ये गोल दे रहे हैं कि अपने बहन का साथ हर हाल में और हमेशा निभाएं. 

बता दें, हर्षा और उनके भाई कपिल रिछारिया महाकुंभ के एक-एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.  हर्षा और उनके भाई कपिल लोगों से महाकुंभ आने और यहां आकर महादेव का आशीर्वाद लेने की अपील भी कर रहे हैं. बता दें, महाकुंभ में ममता  कुलकर्णी और मोनालिसा के बाद अगर कोई तीसरा पॉपुलर हो रहा है तो वो हर्षा रिछारिया हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article