रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म? जिनपिंग के साथ प्लान बनाना चाहते हैं ट्रंप

4 hours ago 1

Last Updated:January 24, 2025, 06:09 IST

Donald Trump: अमेरिका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वर्तमान स्थिति को सुलझाने में चीन की बड़ी भूमिका हो सकती है और उन्होंने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने ...और पढ़ें

रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म? जिनपिंग के साथ प्लान बनाना चाहते हैं ट्रंप

जिनपिंग के साथ मिलकर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं ट्रंप. (फोटो AP)

वाशिंगटन: अमेरिका और चीन के रिश्ते बेपटरी हैं. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रवैया है. कभी वह चीन को कई तरह की धमकी देते नजर आते हैं तो कभी दोस्ती का हाथ बढ़ाते नजर आते हैं. हालांकि उन्होंने कई बार यह भी कहा है कि वह चीन से दोस्ती करना चाहते हैं. उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर चीन की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. ट्रंप ने चीन पर बड़ा भरोसा जताया है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में इशारा किया कि चीन लगभग तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अच्छे संबंध हैं.

ट्रंप ने कहा, “यह युद्ध वास्तव में बंद होना चाहिए. मुझे राष्ट्रपति शी बहुत पसंद हैं, मैं हमेशा उन्हें पसंद करता रहा हूं. हमारे बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. कोविड के वुहान से आने के बाद हमारे संबंध तनावपूर्ण हो गए थे… लेकिन हमारे बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं और हम चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.”

जिनपिंग के साथ मिलकर युद्ध रोकने की जताई इच्छा
उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है, चीन हमें रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने में मदद कर सकता है. उनके पास इस स्थिति पर बहुत शक्ति है और हम उनके साथ काम करेंगे. मैंने राष्ट्रपति शी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान इसका जिक्र किया और उम्मीद है कि हम मिलकर इसे रोक सकते हैं.”

ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटने के बाद चीन पर 60% टैरिफ लगाने का संकेत दिया था. दावोस शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अमेरिका “लेवल-प्लेइंग फील्ड” और “न्याय” चाहता है, और अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन को चीन के साथ बड़े व्यापार घाटे के लिए दोषी ठहराया. ट्रंप ने कहा “हमें इसे शानदार बनाने की जरूरत नहीं है, हमें इसे सिर्फ न्यायसंगत बनाना है.”

पुतिन से मिलना चाहते हैं ट्रंप
उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और शी के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता का भी संकेत दिया, जिसे उन्होंने “पृथ्वी के लिए अविश्वसनीय चीज” कहा. ट्रंप ने आगे कहा कि वह यूक्रेन के साथ लगभग तीन साल पुराने युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना चाहते हैं, और उन्होंने जीवन की भारी हानि पर अफसोस जताया.

उन्होंने कहा, “एक बहुत महत्वपूर्ण बात जो मैं वास्तव में करना चाहूंगा, वह है राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मिलना ताकि उस युद्ध को समाप्त किया जा सके और यह अर्थव्यवस्था या किसी और चीज के दृष्टिकोण से नहीं है. यह लाखों जीवन के बर्बाद होने के दृष्टिकोण से है. सुंदर और युवा लोग युद्ध के मैदान में मारे जा रहे हैं.”

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि शांति समझौते को सुरक्षित करने के लिए अमेरिकी प्रयास अब उम्मीद से चल रहे हैं, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता होगा, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “खैर, आपको रूस से पूछना होगा. यूक्रेन समझौते के लिए तैयार है.”

ट्रंप ने क्या-क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि “यह एक ऐसा युद्ध है जो कभी भी शुरू नहीं होना चाहिए था. मुझे यह भी पता था कि वह अंदर नहीं जा रहे थे और वह अंदर नहीं जा रहे थे. जब मैं बाहर था, बुरी चीजें हुईं.” यह ट्रंप के बुधवार को पुतिन को बड़ी चेतावनी देने के बाद आया – उन्हें यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता करने के लिए कहा या टैरिफ और प्रतिबंधों का सामना करने के लिए कहा. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा “अगर हम ‘समझौता’ नहीं करते हैं, और जल्द ही, तो मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है सिवाय इसके कि रूस द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका को बेची जाने वाली किसी भी चीज पर उच्च स्तर के कर, टैरिफ और प्रतिबंध लगाएं, और विभिन्न अन्य भाग लेने वाले देशों पर.”

क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए सहमत नहीं होने पर रूस पर नए प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की धमकी में कुछ खास नया नहीं देखा. प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “हम सभी बारीकियों को ध्यान से रिकॉर्ड करते हैं. हम संवाद के लिए तैयार रहते हैं, राष्ट्रपति पुतिन ने बार-बार इसके बारे में बात की है – समान संवाद के लिए, परस्पर सम्मानजनक संवाद के लिए.”

First Published :

January 24, 2025, 06:09 IST

homeworld

रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म? जिनपिंग के साथ प्लान बनाना चाहते हैं ट्रंप

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article