Last Updated:February 01, 2025, 20:27 IST
Gillian-Barre Syndrome: महाराष्ट्र में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 149 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिसमें से 5 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में 124 लोगों के जीबीएस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पुणे और ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में GBS के 149 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 5 मरीजों की मौत
- राज्य में 124 लोगों के जीबीएस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
- दूषित पानी को इस संक्रमण का मुख्य कारण माना जा रहा है.
पुणे. महाराष्ट्र में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) से संदिग्ध मौतों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. राज्य में अब तक 149 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 124 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
शनिवार को पुणे के वारजे इलाके के 60 साल के व्यक्ति की सांस संबंधी विफलता के कारण मौत हो गई. इससे पहले, राज्य में चार और संदिग्ध मौतें रिपोर्ट की गई थीं.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘जीबीएस के 29 मरीज पुणे शहर से हैं, 82 पीएमसी (पुणे नगर निगम) क्षेत्र में नए जोड़े गए गांवों से, 17 पिंपरी चिंचवाड़ से, 13 पुणे ग्रामीण से और आठ अन्य जिलों से हैं.’
राज्य में दर्ज किए गए अधिकांश मामले पुणे और उसके आस-पास के इलाकों से हैं. पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों से कई पानी के नमूने केमिकल और बायोलॉजिकल जांच के लिए पब्लिक हेल्थ भेजे गए हैं. इनमें से आठ जल स्रोतों के नमूने दूषित पाए गए हैं.
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों से कुल 160 पानी के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, और आठ जल स्रोतों के नमूने दूषित पाए गए हैं.
अधिकारी ने कहा कि सिंहगढ़ रोड इलाके में कुछ निजी बोरवेल से एकत्र किए गए नमूनों में से एक में एस्चेरिचिया कोलाई या ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया. उन्होंने कहा कि पानी में ई.कोलाई मल या पशु अपशिष्ट कंटैमिनेशन का संकेत है और यह बैक्टीरिया जीबीएस संक्रमण का कारण बन सकती है.
जीबीएस एक दुर्लभ स्थिति है, जो अचानक सुन्नता और मांसपेशियों की कमजोरी का कारण बनती है, जिसमें अंगों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण शामिल हैं. माना जाता है कि दूषित भोजन और पानी में पाया जाने वाला बैक्टीरिया कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी इस प्रकोप का कारण है.
इस बीच सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क हैं. वहीं लोगों को स्वच्छ पानी पीने और उचित सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
February 01, 2025, 20:27 IST
सावधान! GBS ने इस राज्य की बढ़ाई टेंशन, अब तक पाए गए 149 मरीज, 5 लोगों की मौत