Last Updated:February 06, 2025, 11:55 IST
कोरियन स्किनकेयर में ज्यादा एक्सफोलिएशन, गर्म पानी से चेहरा धोना, जोर से प्रोडक्ट लगाना, सनस्क्रीन न लगाना, मेकअप लगाकर सोना और गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
हाइलाइट्स
- ज्यादा एक्सफोलिएशन से स्किन ड्राई हो सकती है.
- गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन रूखी हो सकती है.
- सनस्क्रीन न लगाने से स्किन को नुकसान हो सकता है.
Korean’s Skincare Secret: कोरियन स्किनकेयर दुनिया भर में अपनी प्रभावी तकनीकों और गहराई से देखभाल करने वाले रूटीन के लिए मशहूर है. कोरियन ब्यूटी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जितना जरूरी स्किन केयर करना है, उतना ही जरूरी कुछ गलतियों से बचना भी है. यहां हम आपको उन 6 गलत आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और कोरियन अपनी स्किन के लिए ऐसा बिल्कुल नहीं करते हैं.
ज्यादा एक्सफोलिएशन करना
एक्सफोलिएशन से त्वचा के मृत कोशिकाएं हटती हैं और चेहरा साफ दिखता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा स्क्रबिंग करने से त्वचा की नेचुरल ऑयल्स खत्म हो जाती हैं. इससे स्किन ड्राई और इरिटेटेड हो सकती है. एक्सफोलिएशन को सप्ताह में 1-2 बार करना चाहिए और हमेशा हल्के हाथों से ही करना चाहिए.
गर्म पानी से चेहरा धोना
गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन के पोर्स ओपन हो सकते हैं, लेकिन ज्यादा गर्म पानी त्वचा की नमी छीन लेता है. इससे स्किन रूखी और संवेदनशील हो जाती है. हमेशा गुनगुने पानी से चेहरा धोना चाहिए ताकि त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहे.
स्किन पर बहुत जोर से प्रोडक्ट लगाना
चेहरे की त्वचा, खासकर आंखों के आसपास की स्किन बहुत नाजुक होती है. जब हम बहुत ज्यादा दबाव डालकर क्रीम या सीरम लगाते हैं, तो इससे झुर्रियां जल्दी आ सकती हैं. स्किन केयर प्रोडक्ट्स को हल्के हाथों से थपथपा कर लगाना चाहिए ताकि वे अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएं.
सनस्क्रीन न लगाना
अगर आप धूप में निकल रहे हैं और सनस्क्रीन नहीं लगा रहे, तो यह आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. यहां तक कि घर के अंदर भी यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. रोजाना ब्रॉड-स्पेक्ट्रम SPF 30 या उससे अधिक का सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है.
मेकअप लगाकर सो जाना
अगर आप रात को मेकअप हटाए बिना सो जाते हैं, तो इससे आपकी त्वचा के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स और स्किन डलनेस की समस्या हो सकती है. सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करना जरूरी है, ताकि स्किन रातभर रिपेयर हो सके.
गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही प्रोडक्ट्स चुनें. ऑयली स्किन वालों को हल्के और वॉटर-बेस्ड मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने चाहिए, जबकि ड्राई स्किन वालों को हाइड्रेटिंग क्रीम्स चुननी चाहिए. बिना सोचे-समझे बहुत सारे नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है.
First Published :
February 06, 2025, 11:55 IST