Last Updated:February 06, 2025, 13:51 IST
PAKISTAN NEWS: पकिस्तान से बलूचिस्तान और खैबर नहीं संभल रहा है. ISI पीओके में आतंकियों की टोली को भारत के खिलाफ लांमबंद कर रहा है. पाकिस्तान में गुरिल्ला वॉर लड़ी जा रही है. इस वॉर में पाक सेना को जबरदस्त नुकसा...और पढ़ें
PAKISTAN NEWS: पाकिस्तान अपनी आतंक नीति को कभी नहीं छोड़ सकता. जिस आतंकवाद को पाकिस्तान ने पाला पोसा वह अब उसी की जान का दुश्मन बन गया है. साथ ही पाक सेना की ज्यादती से परेशान होकर बलूच ने भी पाकिस्तान का जीना दूभर किया हुआ है. लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापना बंद नहीं किया. ISI की सरपरस्ती में पीओके में हमास का लीड़र जैश के आंतंकियों के साथ तताकथित कश्मीर डे मना रहा था. उसी वक्त ऐसा ही एक कार्यक्रम बलूचिस्तान के मसतंग जिलें में भी आयोजित किया जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्यक्रम डिप्टी कमिशनर कॉंपलेक्स में चल रहा था. बम धमाके साथ वह कार्यक्रम आधे में ही ख्तम हो गया. सूत्रों की माने तो इस हमले में किसी की जान नहीं गई. रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने जनवरी में 35 हमले किए. इनमें केच इलाके में ही 11 अटैक को अंजाम दिया. इन हमलों में 94 सुरक्षाबलों का मौत का दावा किया जा रहा है.
CPEC हाइवे पर अटैक
पाकिस्तान में शायद ही कोई दिन ऐसा नहीं गुजर रहा जब पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के ठिकानों या काफिले पर हमला ना हो रहा हो. दो दिन पहले ही CPEC हाइवे पर बलूच विद्रोहियों ने IED हमले में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया. इस हमले में 3 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. केच के हिरोनक इलाके में घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिब्रेशन फ्रंट ने ली है. एक अनुमान के मुताबिक बलूचिस्तान में औसतन रोज 4 से 6 बीच पाकिस्तानी फोर्स के जवान मारे जा रहे है. यह अनुमान सिर्फ बलूचिस्तान का है.
TTP का गदर जारी
पाकिस्तानी की इस साल की शुरूआत भी खराब ही रही . तहरीके ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने यह दावा किया है कि इस जनवरी में ही उसनें पाकिस्तान में छोटे बड़े 100 से ज्यादा हमलों को अंजाम दिया. इन हमलों में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के मारे जाने की संख्या भी बढ़ी है. TTP ने एक आंकड़ा जारी किया है. इस आंकडें के मुताबिक इस जनवरी में कुल 110 छोटे बड़े हमले का दिवा किया गया है. इन हमलों में 155 कैजुअल्टी का भी दावा किया गया है. टीटीपी ने खैबर इलाके से बाहर भी अपने पैर पसारे हैं. जनवरी के इन हमलों के दावे में दो बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत में 4 हमले की बात कही गई है.
पाकिस्तानी थिंक टैंक का दावा
पाकिस्तानी थिंक टैंक PICSS ने साल 2024 के आतंकी हमलों पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में 2024 के 11 महीने का रिकॉर्ड दिया गया है. जनवरी से नवंबर तक पूरे पाकिस्तान में 865 हमले हुए. इन हमलों में हमलों में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. पाकिस्तानी थिंक टैंक PICSS के मुताबिक नवंबर में सुरक्षाबलों पर 71 आतंकी हमले हुए थे. खैबर के इलके में सबसे ज्यादा 50 हमले हुए. बलूचिस्तान में 20 अटैक हुए. इन हमलों में 245 लोगो की जान गई. उग्रवादी हमलों में 131 की जान गई. इनमें 54 सुरक्षाबल के सैनिक थे. जबकि 50 आम लोग भी इन हमलों की चपेट में आए. पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 100 उग्रवादियों को मारने का दावा किया गया. सेना के इन ऑपरेशन में 14 सुरक्षाबल भी मारे गए. नवंबर में हुए आतंकी महनों में अक्टूबर में हमलों से ज्यादा है.
First Published :
February 06, 2025, 13:51 IST