Last Updated:February 02, 2025, 11:25 IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला महाकुंभ 2025 की भीड़ के बीच अपना मेकअप कर रही है. इस दौरान उसके पति ने जिस तरह उसके लिए शीशा पकड़ रखा है, वो देखकर जनता दीवानी हुई जा रही है. चलिए देखते हैं कुंभ मेले से व...और पढ़ें
प्रयागराज में सदी का सबसे बड़ा महाकुंभ लगा हुआ है. महीने भर के इस आयोजन में आपको भक्ति, आस्था और प्रेम के बहुत से रंग देखने को मिल रहे हैं. कई लोग यहां आए और लोगों की नज़रों में आकर वायरल हो गए. कुछ लोगों को आपने रील्स बनाते हुए भी देखा लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपनी अच्छी-बुरी हरकतों के चलते यूं ही वायरल हो गए. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे, जिस पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला महाकुंभ 2025 की भीड़ के बीच अपना मेकअप कर रही है. इस दौरान उसके पति ने जिस तरह उसके लिए शीशा पकड़ रखा है, वो देखकर जनता दीवानी हुई जा रही है. चलिए देखते हैं कुंभ मेले से वायरल हुए जीजा जी का ये वीडियो. इन्हें देखकर लड़कियां बस ऐसा ही पति मिलने की दुआ मांग रही हैं.
दीदी ने किया मेकअप, जीजाजी ने दिखाया शीशा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की महाकुंभ मेले की भीड़ के बीच एक महिला तैयार हो रही है. इस दौरान वो अपने चेहरे पर मेकअप कर रही है और उसका पति बड़े ही धैर्य से खड़ा होकर उसे शीशा दिखा रहा है. इस आदमी को इतने आराम और शांति से खड़े होकर अपनी पत्नी की मदद करते हुए देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. उसके एक हाथ में छोटा सा शीशा है, जबकि दूसरे हाथ में मेकअप किट. वो बिना किसी तरह की शर्म या संकोच के अपनी पत्नी के मेकअप में मदद कर रहा है.
लोग बोले- ‘प्यार में पड़ा प्यारा सा मर्द’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर saundarya_shukla नाम के अकाउंट से 3 दिन पहले साझा किया गया है. अब तक इस वीडियो को 1.3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि 7 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस पर कमेंट भी दिलचस्प आए हैं. कई यूज़र्स ने लिखा – ‘देख लो, बस यही चाहिए एक औरत को’, वहीं कई लड़कियों ने लिखा – ‘प्यार में पड़ा मर्द कितना खूबसूरत होता है.’ वहीं कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में लिखा- ‘भाई, अब हमें भी ऐसा करना पड़ेगा.’
First Published :
February 02, 2025, 11:25 IST
महाकुंभ से वायरल हुए 'जीजा जी', दीदी ने किया मेकअप, शीशा पकड़े खड़े रहे!