Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 10:46 IST
Exit Poll Delhi 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. बिहार की एक बड़ी आबादी दिल्ली में बसती है. तो आइए जानते हैं एग्जिट पोल पर बिहार वालों की क्या राय है..
एग्जिट पोल पर अपनी राय देते बिहारी
हाइलाइट्स
- दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी.
- एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-40 सीटें मिलती दिख रही हैं.
- केजरीवाल के कार्य से लोग खुश, फ्री सेवाओं पर वोट.
बेगूसराय. देश की राजधानी और सियासत का केंद्र दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ. इसके बाद अब एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. एग्जिट पोल की मानें तो यहां भाजपा की सरकार बन रही है. लेकिन जब एग्जिट पोल को बिहार से जोड़कर देखा जाए तो दिल्ली में बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. लोकल 18 ने बिहार के बेगूसराय के कई लोगों से उनका मुड़ जाना जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश की राजधानी से जुड़े हैं.
इन लोगों ने एग्जिट पोल से सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, आप को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को भी एक सीट मिलती दिख रही है. अब इसको लेकर लेकर क्या कुछ कहा आइए समझते.
यह भी पढ़ें- पहले बच्चे का बाप पति, दूसरे बच्चे का बाप बना भतीजा, चाची पर आया दिल तो सारी हदें कर दी पार
केंद्र में जिसकी सरकार उसका ही एग्जिट पोल
बेगूसराय के राजनीतिक एक्सपर्ट राकेश कुमार सिन्हा ने बताया जो अभी तक सरकार काम कर रही है. उसकी ही सरकार होनी चाहिए. केजरीवाल का कार्य अच्छा है. एग्जिट पोल को लेकर बताया केंद्र में जिसकी सरकार होती है. एग्जिट पोल उसी का गुणगान करता है. केजरीवाल के कार्य से हम लोग भी खुश हैं. अजीत कुमार ने बताया 1998 से ही हम दिल्ली में रह रहे हैं और सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं. राज्य में केजरीवाल की ही सरकार बनना चाहिए. केंद्र में जिसकी सरकार रहती है एग्जिट पोल उसी के पक्ष में आता है.
फ्री सेवा पर किया गया वोट
अन्य लोगों ने लोकल 18 को बताया कि पानी फ्री, बिजली फ्री, महिलाओं के लिए सरकारी बस फ्री, इन सभी सुविधाओं को देखने वालों ने केजरीवाल को वोट किया है. ई रिक्शा चालक श्रवण कुमार ने बताया दिल्ली से आने वाले कई यात्री हमारे ई रिक्शा में बैठे, यह लोग बताते हैं कि मतदान केजरीवाल के पक्ष में हुआ है. वहीं विशेश्वर महतो का कहना है कि उन राजनीतिक दल के नेताओं ने सरकार में रहकर शीश महल बनाया. मोदी ने जनता के लिए काम किया. कुल मिलाकर बात यह है कि दिल्ली की जनता की मानें तो फ्री सेवा के नाम पर वोट किया है. एग्जिट पोल पर यकीन नहीं है.
आपको बता दें कि एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. एग्जिट पोल को लेकर भारत में पहली बार 1998 में गाइडलाइन जारी हुई थी. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट 1951 के मुताबिक, जब तक सारे फेज की वोटिंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक एग्जिट पोल नहीं दिखाए जा सकते. आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जा सकते हैं.
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 10:46 IST