संभलः यूपी के संभल में बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौडाकर पीटा। मामला बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेटा का है। कर्मचारियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग बिजली बिल जमा न करने पर केबिल काटने गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध। जब टीम बिजली का कनेक्शन काटने लगी तो लोगों ने कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी।