Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 06, 2025, 11:08 IST
Mahendra Singh Dhoni House: रांची के हरमू में महेंद्र सिंह धोनी का पुराना घर नए लुक के साथ चर्चा में है. युवाओं के लिए यह शहर का हॉट सेल्फी पॉइंट बन गया है. घर की खूबसूरती देखने लोग यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन, इ...और पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी के पुरारे घर का नया लुक.
हाइलाइट्स
- रांची में धोनी का पुराना घर हॉट सेल्फी पॉइंट बना
- घर की दीवार पर धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट और 7 नंबर
- धोनी के लिए 7 नंबर लकी, पुराने घर को नया लुक
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के हरमू में धोनी के घर के सामने लोगों की चहल कदमी काफी बढ़ गई है. क्योंकि, अब यह सिर्फ धोनी का घर नहीं रहा, बल्कि एक सेल्फी पॉइंट भी बन गया है. दरअसल, यह धोनी का पुराना घर है. इसका नाम शौर्य है. शौर्य को भी 7 नंबर मिल गया है. यानी घर की बड़ी सी दीवार पर धोनी हेलीकॉप्टर शॉट खेलते दिख रहे हैं और बगल में बड़ा सा 7 नंबर लिखा हुआ है.
इस डेकोरेशन के बाद आलम ये है कि हरमू स्थित धोनी का मकान देखने में तो खूबसूरत लग ही रहा है, फैंस के बीच खासा पापुलर हो गया है. यहां बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेने आते हैं. बाहर से भी कोई रांची में आए तो यहां आकर एक बार सेल्फी लेना नहीं भूल रहा. रांची के इस नए सेल्फी पॉइंट की चर्चा हर युवा की जुबान पर है. यहां गुजरने वाले लोग भी एक बार धोनी के घर को जरूर देख रहे हैं.
घर को मिल गया नया लुक
एमएस धोनी के घर को अब नया लुक मिल गया है. सिर्फ हेलीकॉप्टर शॉट और सात नंबर ही नहीं. बल्कि, मकान की दूसरी दीवार पर धोनी के अलग-अलग शॉट खेलते हुए और डिफरेंट पोज में फोटोज भी दिखाई देंगे. बहुत दूर से ही सात नंबर भी दिख जा रहा है. इससे लोग यहां और आकर्षित होते हैं और बड़ी फोटो खींचते नजर आते हैं.
सात नंबर को मानते हैं लकी
बताते चलें कि धोनी के लिए 7 नंबर हमेशा लकी रहा. उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी में भी 7 नंबर ही लिखाया था. धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ है और महीना भी 7 ही है. ऐसे में 7 तारीख को अपने लिए काफी लकी मानते हैं. आईपीएल में भी 7 नंबर की जर्सी में ही खेलते दिखे. ऐसे में सात नंबर हमेशा उनके बेहद करीब रहा और अब यह सात नंबर धोनी के घर की दीवारों में देखने को मिल रहा है.
2010 में बनाया था घर
धोनी ने अपने इस घर को 2010 में बनाया था. दरअसल, 2009 की शुरुआत में झारखंड आवास बोर्ड की तरफ से धोनी को तोहफे में एक प्लाट दिया गया था. धोनी ने इसके पीछे एक और प्लाट खरीद के घर का निर्माण कराया. उसका नाम शौर्य रखा था. अब शौर्य का नया लुक देख लोग दीवाने हो रहे हैं.
इसका मतलब वो हमारे बीच ही हैं…
धोनी के पुराने घर का नया लुक लोगों को काफी भा रहा है. यहां से पार हो रही दीपशिखा बताती हैं कि मैं जब आती हूं, तब एक बार निहारती हूं. धोनी मेरे फेवरेट हैं. जब भी उनके इस हेलिकॉप्टर शॉट को देखती हूं तो मैं कई सारी सेल्फी भी ले लेती हूं. अच्छा लगता है कि धोनी इतने बड़े स्टार होकर भी जमीन से जुड़े हैं. अपने हरमू वाले निवास को फिर से उपयोग में ला रहे हैं. इसका मतलब वह हमारे बीच ही हैं.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 06, 2025, 11:07 IST